Online Shopping Scams: त्योहारों की खरीदारी में ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें? जानिए जरूरी टिप्स
online shopping scams: त्योहारों के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग में स्कैम तेजी से बढ़ जाते हैं। नकली वेबसाइट, फिशिंग लिंक, क्यूआर कोड और डीपफेक सबसे आम हथकंडे हैं, जिनसे लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता है।
Online shopping scams: त्योहारों में ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें।
Online shopping scams: नवरात्रि से लेकर दिवाली तक का समय शॉपिंग का मौसम माना जाता है। इस बार तो 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म ने ग्राहकों की खरीदारी को और भी सस्ता बना दिया है। लेकिन खुशी और ऑफर्स के बीच एक खतरा भी तेजी से बढ़ रहा और वो है ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम। त्योहारों के दौरान साइबर ठगी और फिशिंग एक्टिविटी में हर साल जबरदस्त बढ़ोतरी होती है।
ठग ग्राहकों की उत्सुकता और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर नकली वेबसाइट, फर्जी क्यूआर कोड, फिशिंग लिंक और भ्रामक मैसेज भेजते हैं। कई बार इन्फ्लुएंसर के डीपफेक वीडियो या नकली कस्टमर केयर नंबर के जरिए भी लोगों को फंसाया जाता है।
जुलाई 2025 की मैक्कफी लैब रिपोर्ट ने खतरे की गंभीरता को दिखाया था, जिसमें बताया गया कि सिर्फ एक सीज़न में 36 हजार से ज्यादा फर्जी अमेजन साइट और 75 हजार से अधिक नकली मैसेज फैलाए गए।
सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किन बातों का रखें ध्यान
- सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या ऑथेंटिकेटेड ऐप पर ही शॉपिंग करें।
- किसी भी संदिग्ध ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक न करें।
- पेमेंट करने से पहले हमेशा यूआरएल और https:// सर्टिफिकेट चेक करें।
- बहुत ज्यादा डिस्काउंट वाले ऑफर से सतर्क रहें।
- डिलीवरी की जानकारी सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप से लें।
- कभी भी अपना UPI पिन या बैंक डिटेल्स किसी व्यक्ति से साझा न करें।
- सॉफ्टवेयर अपडेट रखें और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें।
त्योहारों में चलने वाले आम स्कैम
फर्जी ऑनलाइन स्टोर: बेहद सस्ते ऑफर दिखाकर आपका कार्ड डिटेल चुराने की कोशिश।
मैलवेयर वाले ई-कार्ड: अनजान लोगों से मिले डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड खोलने से हमेशा बचें।
मिस्ड पैकेज मैसेज: पार्सल डिलीवर नहीं हुआ जैसे झूठे मैसेज से धोखा देना।
सोशल मीडिया फ्रॉड: नकली कूपन और कॉन्टेस्ट में पर्सनल डिटेल मांगना।
त्योहारों में जीएसटी 2.0 रिफॉर्म और डिस्काउंट्स भले ही जेब हल्की न होने दें लेकिन अगर आप लापरवाह हुए तो साइबर ठगी जरूर जेब काट लेगी। सुरक्षित शॉपिंग करें और जरा सी सावधानी बरतकर किसी भी तरह की ठगी से खुद को बचाएं।
(प्रियंका कुमारी)