Groww IPO Listing: ग्रो की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 14% लिस्टिंग गेन

Groww IPO Listing: ग्रो का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 112 और बीएसई पर 114 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी निवेशकों ने जो उम्मीद लगाई थी, उसी मुताबिक लिस्टिंग रही। निवेशकों को करीब 14 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

Updated On 2025-11-12 11:35:00 IST

डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो ने बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की।

Groww IPO Listing: डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनेयर गैराज वेंचर्स ने बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की। कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर 112 रुपये प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुआ, जो इसके 100 रुपये के इश्यू प्राइस से 12 फीसदी ज्यादा था। वहीं बीएसई पर शेयर 114 रुपये पर खुला, यानी 14% का प्रीमियम।लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक में तेजी बनी रही।

ग्रो के आईपीओ के एक लॉट में 150 शेयर शामिल थे। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला, उन्हें प्रति लॉट 16800 रुपये का फायदा हुआ। यह आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। इसे कुल 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

निवेशकों को शानदार रिटर्न

डेटा के मुताबिक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का सब्सक्रिप्शन करीब 22 गुना रहा जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का 14.20 और रिटेल निवेशक का 9.43 गुना सब्सक्रिप्शन रहा।

IPO से जुटाई 6600 करोड़ से ज्यादा राशि

ग्रो का आईपीओ दो हिस्सों में था। फ्रेश इश्यू 1060 करोड़ जबकि ऑफर फॉर सेल 55.72 करोड़ शेयर थे, जिसकी कुल वैल्यू 5,572 करोड़ रही। ऑफर फॉर सेल में वायसी होल्डिंग्स, पीक XV पार्टनर्स, गोल्डमैन सैक जैसे दिग्गज निवेशकों ने अपने शेयर बेचे।

कहां लगेगी जुटाई गई रकम

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कई कामों में करेगी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 152.5 करोड़ रुपये, ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग पर 225 करोड़ रुपये। इसके अलावा सब्सिडियरी GCS में कैपिटल बढ़ाने के लिए 205 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। बाकी रकम अधिग्रहण और कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होगी।

एंकर निवेशकों की बड़ी भागीदारी

आईपीओ से पहले कंपनी ने 2,984 करोड़ जुटाए थे, जिसमें गर्वनमेंट ऑफ सिंगापुर, अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनली, एचडीएफसी एमएफ, एसबीआई एमएफ जैसे नाम शामिल रहे। ग्रो भारत का लोकप्रिय डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स शेयर, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, IPO और डेरिवेटिव्स में निवेश कर सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News