Google ने रचा इतिहास!: पहली बार रेवेन्यू 100 बिलियन डॉलर के पार, सुंदर पिचाई बोले- 'माइलस्टोन क्वार्टर'
गूगल और उसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 2025 की सितंबर तिमाही में 100 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाकर नया रिकॉर्ड बनाया। सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे 'माइलस्टोन क्वार्टर' बताया, जिसमें हर बिजनेस क्षेत्र में डबल डिजिट ग्रोथ रही।
Google Revenue 2025
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सीईओ सुंदर पिचाई के नेतृत्व में अल्फाबेट ने 2025 की सितंबर तिमाही में 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने महज तीन महीनों के अंदर 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है।
इस सफलता को लेकर, सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे 'माइलस्टोन क्वार्टर' कहा है। पिचाई ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम पहली बार 100 बिलियन डॉलर की तिमाही हासिल की है, जिस में हमारे हर बड़े बिजनेस क्षेत्र में डबल डिजिट ग्रोथ हुई। पांच साल पहले हमारा क्वार्टरली रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर था।' यह नंबर दिखाते हैं कि गूगल के कोर प्रोडक्ट्स जैसे सर्च इंजन, क्लाउड, और यूट्यूब ने AI पर बढ़ते फोकस के साथ कितनी तेजी से स्केल किया है।'
साल के अंत तक Gemini 3 होगा लॉन्च
उन्होंने कहा कि गूगल का " AI का फुल-स्टैक अप्रोच" बेहतर मोनेंटम ला रहा है, जिसमें इसके एडवांस्ड AI मॉडल्स जैसे Gemini 2.5 Pro, Veo, Genie 3 और Nano इनोवेशन को आगे हैं। पिचाई के अनुसार, अब तक 13 मिलियन से अधिक डेवलपर्स गूगल के जनरेटिव AI मॉडल्स के साथ काम कर चुके हैं, और कंपनी इस साल के अंत तक Gemini 3 लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पिचाई ने सर्च के बारे में कहा कि यह "एक बड़ा मौका" है और बताया कि सर्च और कमर्शियल क्वेरीज में लगातार वृद्धि हो रही है। गूगल ने रिकॉर्ड टाइम में AI ओवरव्यूज और AI मोड लॉन्च किए, और अब AI मोड 40 भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे 75 मिलियन लोग रोज इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "Q3 में US में AI मोड क्वेरीज दोगुनी हो गईं - यह सच में एक बहुत पॉपुलर फीचर है।"
AI की वजह से 34% बढ़े कस्टमर्स
सुंदर पिचाई ने बताया कि एआई से जुड़ी कमाई के चलते ग्रोथ में और अधिक तेजी आई। नए ग्राहकों में करीब 34% की साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई और 70% से अधिक मौजूदा ग्राहक अब गूगल के AI प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं।क्लाउड के तहत 13 प्रोडक्ट्स ने सालाना 1 बिलियन डॉलर का रन रेट हासिल किया है।
यूट्यूब स्ट्रीमिंग स्पेस में है नंबर -1
वहीं, यूट्यूब ने स्ट्रीमिंग स्पेस में अभी भी पहले स्थान पर है। पिचाई ने कहा कि प्लेटफार्म "अमेरिका में 2+ सालों से स्ट्रीमिंग वॉच टाइम में नंबर 1 बना हुआ है।" खास बात यह है कि यूट्यूब का शॉर्ट्स फीचर अब पारंपरिक वीडियो से अधिक रेवेन्यू प्रति वॉच ऑवर कमाता है, जो प्लेटफार्म की शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है।
आखिरी में, पिचाई ने इस तिमाही की सफलता के लिए दुनिया भर में कर्मचारियों और साझेदारों का धन्यवाद भी किया। इस पोस्ट का जवाब देते हुए, टेस्ला और X के सीईओ ने एलन मस्क ने सुदंर पिचाई को बधाई देते हुए लिखा, "अच्छा काम!"