इंडियो विवाद के बाद सरकार का एक्शन: 3 नई एयरलाइंस कंपनी को दी एनओसी, जानें कब और कहां से शुरू करेंगे उड़ानें?
इंडिगो के नए क्रू रोस्टर नियमों को लागू करने में आई दिक्कतों से हुई परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है और बीते कुछ वक्त में ही 3 नई एयरलाइन कंपनी को एनओसी जारी किया है।
इंडिगो विवाद के बाद केंद्र सरकार ने 3 नई एयरलाइन कंपनियों को एनओसी जारी किया है।
इंडियो विवाद के बाद देश के एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया। Al हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी दे दिया गया। यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब हाल ही में देश में इंडिगो में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी की घटनाओं ने बाजार में एक ही एयरलाइन पर निर्भरता के खतरे देश के सामने रख दिए थे।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार देर रात जानकारी दी कि पिछले एक हफ्ते में मंत्रालय ने 3 नई एयरलाइंस की टीमों से बातचीत की। इनमें शंख एयर, Al हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस शामिल हैं। शंख एयर को पहले ही एनओसी मिल चुकी थी जबकि Al हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस हफ्ते हरी झंडी दी गई।
3 नई एयरलाइन कंपनी को सरकार का एनओसी
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई एयरलाइंस को प्रोत्साहित करना सरकार की प्राथमिकता है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और नेटवर्क पर दबाव कम होगा। फिलहाल भारत का घरेलू विमानन बाजार बेहद सीमित हाथों में सिमटा हुआ है। इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयर इंडिया मिलकर करीब 90 फीसदी यात्री यातायात नियंत्रित करती हैं।
इंडियो विवाद के बाद सरकार ने उठाया कदम
हाल ही में इंडिगो को नए क्रू रोस्टर नियम लागू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थी और हजारों यात्री प्रभावित हुए थे। इससे यह साफ हो गया कि किसी एक बड़ी एयरलाइन में संकट पूरे सिस्टम को हिला सकता।
शंख एयर यूपी के शहरों को मेट्रो से जोड़ेगी
नई एयरलाइंस की बात करें तो अल हिंद एयर केरल स्थित Al हिंद ग्रुप का हिस्सा है। वहीं, फ्लाईएक्सप्रेस को हैदराबाद की एक कूरियर और कार्गो सर्विस कंपनी का समर्थन हासिल है। दूसरी ओर, शंख एयर उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों-लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गोरखपुर, को जोड़ने पर फोकस करेगी और रीजनल और मेट्रो रूट्स पर उड़ान भरने की योजना है।
‘शंख एयर’ उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल्ड एयरलाइन बनने जा रही। इसके संचालन का मुख्य केंद्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लखनऊ होगा। शंख एयर का इरादा सिर्फ बड़े शहरों को जोड़ना नहीं है, बल्कि उन दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचना भी है, जहां अभी हवाई सुविधाएं कम हैं। नोएडा और लखनऊ के अलावा यह वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से सीधे जोड़ेगी।
मंत्री नायडू ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां मेट्रो के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने पर केंद्रित हैं। उड़ान योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इससे स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई91 जैसी छोटी एयरलाइंस को नए शहरों तक पहुंच बनाने में मदद मिली है।
हालांकि, इन कंपनियों को एनओसी मिलने के बाद भी रास्ता आसान नहीं है। अब इन कंपनियों को डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेना होगा, जिसके लिए विमान खरीदने, क्रू नियुक्त करने, सुरक्षा सिस्टम तैयार करने और परीक्षण उड़ानें पूरी करनी होंगी।
(प्रियंका कुमारी)