अब आप भी Amazon Pay के जरिए एंड्रॉयड पर ट्रांसफर कर सकते है पैसा, ऐसे करें इस्तेमाल

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अपनी सर्विस के लिए जानी जाती है। वहीं, लोगों को अमेज़न की सर्विस बहुत पसंद है और अमेज़न भी अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करता है।;

Update:2019-04-30 04:34 IST
अब आप भी Amazon Pay के जरिए एंड्रॉयड पर ट्रांसफर कर सकते है पैसा, ऐसे करें इस्तेमाल
  • whatsapp icon

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अपनी सर्विस के लिए जानी जाती है। वहीं, लोगों को अमेज़न की सर्विस बहुत पसंद है और अमेज़न भी अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करता है।

अब अमेज़न ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा को शुरू किया है। अमेज़न ने सोमवार को पर्सन टू पर्सन भुगतान सेवा को शुरू करने का ऐलान किया है। चलिए जानते है अमेज़न की इस सेवा के बारे में.....

अमेज़न अपनी नई सेवा के तहत यूपीआई के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा और इसके जरिए लोगों के पैसे को बैंक टू बैंक में ट्रांसफर करेगा। वहीं, अमेज़न ने अपनी नई सर्विस को लेकर एक बयान जारी किया है।

अमेज़न ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे ग्राहक बिल के साथ रेंट और अलग-अलग ग्राहकी के भुगतान के लिए हमरा प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे। वहीं कंपनी के निदेशक विकास बंसल ने कहा है कि हमारी यह सर्विस एंड्रॉयड ऐप पर शॉपिंग और उसके भुगतान का सबसे बड़ा ऑप्शन बन सकता है। जो कि ग्राहकों को ज्यादा अतिरिक्त सुविधा और नियंत्रण देता है।

उन्होंने आगे कहा है कि पी2पी के जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर कंटैक्ट या यूपीआई के जरिए बैंक में पैसा रिसीव और भेज सकते हैं। वहीं, ग्राहक इसके जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो ग्राहकों को 120 रुपए का कैश बैक भी मिल सकता है।

बता दें कि अमेज़न की नई सर्विस मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से पूरी तरह से सुरक्षित होगी, जिसमें ग्राहक का फोन, सिम और यूपीआई पिन शामिल होता है। वहीं, कंपनी के निदेशक विकास बंसल ने कहा है कि हमरा टारगेट है कि हम ग्राहकों के लिए अमेज़न पे को ज्यादा भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंट बनाना है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News