आखिरकार व्हाट्सएप को लाना ही पड़ा ये फीचर, "अनसेंड" से यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत
यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों के लिए है।;

अगर अब आप व्हाट्सएप पर गलती से किसी को मैसेज भेज देते हैं तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए अनसेंड फीचर लाने जा रहा है जिसका बहुत समय से लोगों को इंतजार था।
WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप अबू अपना 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
WhatsApp for Android: when the sender deletes the message for everyone, it will be updated in the Notification Center too [AVAILABLE SOON] pic.twitter.com/69fFUrXl35
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 12, 2017
इस फीचर से यूजर्स भेजे गए टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, मैसेज और स्टेट्स रिप्लाई को 5 मिनट के अंदर डीलीट कर सकेंगे। हालांकी वो मैसेज जो की पढ़ें जा चुके हैं और जिन्हें भेजे पांच मिनट से ज्यादा हो गया है उन्हें इस फीचर का प्रयोग करके अनसेंड नहीं किया जा सकता।
br data-type="_moz" />
यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों के लिए है। WABetaInfo ने लिखा कि व्हाट्सऐप जल्द ही भेजे गए मैसेज को एडिट करने की भी सुविधा देगा।
गौरतलब है कि प्रतिमाह 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सएप लगभग विश्व में 50 विविध भाषाओं और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App