आखिरकार व्हाट्सएप को लाना ही पड़ा ये फीचर, "अनसेंड" से यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत

यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों के लिए है।;

Update:2017-09-14 13:19 IST
आखिरकार व्हाट्सएप को लाना ही पड़ा ये फीचर, "अनसेंड" से यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत
  • whatsapp icon

अगर अब आप व्हाट्सएप पर गलती से किसी को मैसेज भेज देते हैं तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए अनसेंड फीचर लाने जा रहा है जिसका बहुत समय से लोगों को इंतजार था।

 
WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप अबू अपना 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
 
इस फीचर से यूजर्स भेजे गए टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, मैसेज और स्टेट्स रिप्लाई को 5 मिनट के अंदर डीलीट कर सकेंगे। हालांकी वो मैसेज जो की पढ़ें जा चुके हैं और जिन्हें भेजे पांच मिनट से ज्यादा हो गया है उन्हें इस फीचर का प्रयोग करके अनसेंड नहीं किया जा सकता।
br data-type="_moz" />
इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने जा रहा है एयरटेल का 2500 वाला दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
 
यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों के लिए है। WABetaInfo ने लिखा कि व्हाट्सऐप जल्द ही भेजे गए मैसेज को एडिट करने की भी सुविधा देगा।
 
गौरतलब है कि प्रतिमाह 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सएप लगभग विश्व में 50 विविध भाषाओं और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News