F1 से लेकर F12, जानें कीबोर्ड की सभी फंक्शन कीज का इस्तेमाल

कीबोर्ड की फंक्शन कीज बहुत काम की होती हैं।;

Update:2017-10-02 16:39 IST
F1 से लेकर F12, जानें कीबोर्ड की सभी फंक्शन कीज का इस्तेमाल
  • whatsapp icon

कीबोर्ड पर काम करते वक्त आप फंक्शन कीज देखते होंगे लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं पता होता की इन कीज का काम क्या है। आज हम आपको एफ 1 से लेकर एफ 12 तक सभी कीज के फंक्शन बताने जा रहे हैं।

 
F1- इस की को प्रेस करने से स्क्रिन पर हेल्प विंडो खुल जाएगी।
 
F2- किसी फाइल या फोल्डर के नाम में बदलाव के लिए ये की दबाएं। इससे आपका फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते हैं।
 
F3- किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस की का प्रयोग कर सकते हैं।
br data-type="_moz" />
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 149 में जियो ने पेश किया ये धमाकेदार प्लान, बाकी कंपनियों के छूटे पसीने
 
F4- किसी भी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 की को प्रेस करें।
 
F5- इससे आप किसी भी वेबपेज को रिफ्रेश कर सकते हैं।
 
F6- किसी इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार पर जाने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।
 
F7- एमएस वर्ड पर स्पेशल चेक और ग्रामर चेक करने के काम में ये की काम आती है।
 
F8- कंप्यूटर को ऑन करते वक्त बूट ऑप्शन में जाना चाहते हैं तो इस की का इस्तेमाल करें।
 
F9- एमएस डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के सेंड ऐंड रिसीव ऑप्शन के लिए ये कीज काम आती है।
 
इसे भी पढ़ें: मुफ्त का नहीं है जियोफोन, शर्ते सुनकर रह जाएंगे हैरान
 
F10- किसी भी ऐप में मेन्यू बार खोलने के लिए ये की काम आती है।
 
F11- ब्राउजर को फुल स्क्रीन या उससे बाहर आने के लिए आप इस की का इस्तेमाल करते हैं।
 
F12- एमएस वर्ड पर सेव एंड डायलॉग बाक्स को खोलने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News