UIDAI ने ई-आधार में किया बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन भी हो सकेगा वेरिफिकेशन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड की जानकारी लीक होने पर उठ रहे सवालों के बीच एक नए किस्म का क्यूआर कोड जारी करने का निर्णय किया है।;

Update:2018-04-10 03:58 IST
UIDAI ने ई-आधार में किया बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन भी हो सकेगा वेरिफिकेशन
  • whatsapp icon

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड की जानकारी लीक होने पर उठ रहे सवालों के बीच एक नए किस्म का क्यूआर कोड जारी करने का निर्णय किया है। इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जननांकीय जानकारी के साथ-साथ फोटो भी होगी।

प्राधिकरण का मानना है कि इस नए क्यूआर कोड की मदद से आधार को और भी सुरक्षित किया जा सकेगा साथ ही ई-आधार वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतों को भी सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एयरटेल ने पेश किया हाई स्पीड वाला होम ब्रॉ़डबैंड प्लान, मिलेंगे 1200 GB डेटा

आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड की जगह नया क्यूआर कोड शुरू किया है। अब तक इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी।

नए कोड में उसकी फोटो भी होगी। उल्लेखनीय है कि क्यूआर कोर्ड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं। जबकि ई आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रानिक संस्करण है जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्राधिकरण का कहना है कि बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का सत्यापन ऑफलाइन भी कर पाएंगे।

(भाषा-इनपुट)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News