UIDAI ने लोगों को किया आश्वस्त, प्राधिकरण के पास नहीं है निजी जानकारियां

आधार संख्या जारी करने वाली संस्था UIDAI ने डेटा सुरक्षा को लेकर आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसके पास आधार-धारकों से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है।;

Update:2018-04-05 05:03 IST
UIDAI ने लोगों को किया आश्वस्त, प्राधिकरण के पास नहीं है निजी जानकारियां
  • whatsapp icon

आधार संख्या जारी करने वाली संस्था UIDAI ने डेटा सुरक्षा को लेकर आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसके पास आधार-धारकों से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का कहना है कि वह आधार धारकों के बैंक खातों, स्वास्थ्य, वित्तीय या संपत्ति से जुड़ी कोई जानकारी नहीं रखता है और न ही रखेगा। उसके डेटाबेस में आधार वालों की ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- वोडाफोन अपने विज्ञापन में न करे छोटे कुत्तों का इस्तेमाल: पेटा

​प्राधिकरण ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि उसके पास आधार धारकों से जुड़ी थोड़ी सी जानकारी है जिसमें चुनींदा जनसांख्यिकी सूचनाएं भी हैं। संस्था की ओर से यह आश्वासन उन आशंकाओं व अटकलों के बीच आया है जिनके अनुसार अपने डेटा बेस की सूचनाओं के आधार पर वह आधार वालों की हर गतिविधि पर निगाह रखे हुए है।

प्राधिकरण ने कहा है,‘ निश्चिंत रहे, UIDAI के पास आपके बैंक खाते, शेयरों, म्युचुअल फंड, वित्तीय या संपत्ति, परिवार, जाति, धर्म व शिक्षा से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। न ही हमारे डेटाबेस में यह जानकारी कभी होगी।'

(भाषा- इनपुट)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News