खुशखबरी: मोबाइल नंबर पोर्ट कराना होगा अब और आसान, TRAI ने नियम बदलने के दिए संकेत

दूरसंचार नियामक TRAI मोबाइल नंबर पोर्टे​बिलिटी (MNP) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए MNP प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके।;

Update:2018-03-19 07:07 IST
खुशखबरी: मोबाइल नंबर पोर्ट कराना होगा अब और आसान, TRAI ने नियम बदलने के दिए संकेत
  • whatsapp icon

दूरसंचार नियामक TRAI मोबाइल नंबर पोर्टे​बिलिटी (MNP) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए MNP प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके।

क्या है MNP?

MNP वह प्रणाली है जिसमें कोई दूरसंचार ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए किसी दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार TRAI के चेयरमैन आरएस शर्मा ने बताया कि नियामक इस महीने के आखिर तक इस मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा।

शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य MNP प्रकिया में लगने वाले समय को कम करना तथा समूची प्रक्रिया को आसान बनाना है।

यह भी पढ़ें- Jaguar के दो नए मॉडल हुए लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

शर्मा ने कहा, ‘हम MNP प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए परामर्श पत्र ला रहे हैं। परामर्श पत्र का लक्ष्य इस प्र​क्रिया में लगने वाले समय को कम करना तथा प्र​क्रिया में बदलाव लाना है। हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा।’

उल्लेखनीय है कि TRAI ने हाल ही में MNP शुल्क को लगभग 79 प्रतिशत घटाकर अधिकतम चार रुपये कर दिया था। इसके नियमों में बदलाव के बाद ग्राहक अपनी मर्जी के हिसाब से मोबाइल ऑपरेटर बदल सकेंगे।

अभी हाल ही में नियामक ने डीटीएच ऑपरेटर्स के लिए भी पोर्टेबिलिटी की टेस्टिंग की है। आने वाले समय में ग्राहक अपने केबल ऑपरेटर्स भी आसानी से बदल सकेंगें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News