खुशखबरी: अब इंटरनेट के डाटा पर नहीं लगेगा लगाम, TRAI ने कही ये बड़ी बात
हर ग्राहक को डाटा बिना किसी भेदभाव के साथ उपलब्ध होना चाहिए।;

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नेट न्यूट्रैलिटी का जोरदार समर्थन किया है। साल 2014 से ही देश में नेट न्यूट्रैलिटी से जुड़ा मुद्दा चल रहा है। नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर बात करते हुए TRAI ने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद सभी डाटा पर ग्राहकों का हक है, कोई भी टेलीकॉम कंपनी इस पर लगाम नहीं लगा सकती है।
Recommendations on #NetNeutrality https://t.co/m6lFqaep33 via @TRAI pic.twitter.com/uERIpNCg7V
— TRAI (@TRAI) November 28, 2017
हर ग्राहक को डाटा बिना किसी भेदभाव के साथ उपलब्ध होना चाहिए। TRAI का यह फैसला अमेरिका में संचार सेवाओं को नियंत्रित करने वाली संस्था इंटरनेट फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की ओर से नेट न्यूट्रैलिटी को खत्म करने के फैसले के बाद आया है।
यह भी पढ़ें- Vodafone ने की सबकी छुट्टी, इस नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा अतिरिक्त डाटा भी
आगे की स्लाइड में पढ़ें नेट-न्यूट्रैलिटी के बारे में....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App