Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने निकाला नया गेम, जितने वाले यूजर्स को मिलेंगे 2 करोड़ रुपए कैश

रिलांयस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एयरटेल ने एक नया प्लान बनाया है, जिसके तहत एयरटेल ने एक इंटरैक्टिव गें भारत में लॉन्च किया है। एयरटेल ने इस गेम का नाम एयरटेल टीवी प्री हिट रखा है, इसके साथ ही इस गेम को एयरटेल टीवी एेप की मदद इस गेम को खेला जा सकता है।;

Update:2018-05-07 17:18 IST
Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने निकाला नया गेम, जितने वाले यूजर्स को मिलेंगे 2 करोड़ रुपए कैश
  • whatsapp icon

रिलांयस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एयरटेल ने एक नया प्लान बनाया है, जिसके तहत एयरटेल ने एक इंटरैक्टिव गें भारत में लॉन्च किया है। एयरटेल ने इस गेम का नाम एयरटेल टीवी प्री हिट रखा है, इसके साथ ही इस गेम को एयरटेल टीवी एेप की मदद इस गेम को खेला जा सकता है।

साथ ही इस एेप के यूजर्स को अमिताभ बच्चन से बात करने का मौका भी मिल सकता है। 

ये भी पढ़े: Panasonic P95 भारत में लॉन्च, 3 हजार में खरीदने के लिए एेसे करें बुक, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


बताते है एयरटेल गेम यानी एयरटेल टीवी प्री हिट गेम के बारे में

आईपीएल 2018 के मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले इस गेम में से यूजर्स से कुछ सवाल पुछे जाएंगे और इस गेम में आप कितने पैसे जीते है इसका हिसाब आपके एेप के प्रोफाइल में दिख जाएगा। इस गेम रोज यूजर्स कैश प्राइज जीत सकते है और कंपनी के मुताबिक इस गेम यूजर्स 2 करोड़ रुपये भी जीत सकता है। 
 

कैसे खेले इस एयरटेल के गेम को

 
1. यह गेम हर रोज शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
2. गेम शुरू होने के बाद यूजर्स से मैच से जुड़े 11 सवाल पूछे जाएंगे।
3. सवाल के ठीक जवाब दिए जाने के बाद ही कैश प्राइज दिया जाएगा।
4. विजेता की घोषणा एप पर नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी।
5. यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही खेल पाएंगे।
6. यह गेम सिर्फ एयरटेल टीवी पर ही खेला जा सकता है।
 
 
बता दें कि ने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ब्रैंड एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ‘जियो इंटरएक्ट’ लॉन्च किया है। इस जियो के एेप पर लाइव वीडियो कॉल की सेवा उपलब्ध करवाई गई थी। 
 
देश की जानी-मानी हस्तियों ने भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया था। जियो की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस प्लेटफार्म की शुरुआत बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने की थी जो अपनी कॉमेडी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को इस प्लेटफार्म पर प्रमोट कर रहे है। 
 
इसके साथ ही जियो ने वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वचरुअल शोरूम जैसी सेवाओं की भी शुरुआत करने वाला है।
 
ये भी पढ़े: खुशखबरी: अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC इस नए फीचर को किया एेड, जानें इसके बारे में
 

जियो एेप का करे इस्तेमाल

1. JioInteract का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले MyJioApp डाउनलोड करना होगा।
2.  फिर बाद में इसके अंदर जियोइंटरैक्ट आइकन पर क्लिक करें।
3.  आप अपनी वीडियो कॉल स्टार्ट करके अमिताभ बच्चान के साथ चैट कर सकेंगे।
4.  साथ ही सब्सक्राइबर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर विकल्प की मदद से अपना वीडियो कॉल अनुभव भी शेयर कर सकते हैं।
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News