एक बार फिर से तहलका मचाने आ रहा है OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus 6, जानें कीमत और फीचर्स
भारतीय युवाओं के बीच में लोकप्रिय ब्रांडों में से एक ब्रांड OnePlus अपने स्मार्टफोन के जबरदस्त कैमरा और सुपरफास्ट प्रोसेसर की वजह से पसंद किया जाता है।;

भारतीय युवाओं के बीच में लोकप्रिय ब्रांडों में से एक ब्रांड OnePlus अपने स्मार्टफोन के जबरदस्त कैमरा और सुपरफास्ट प्रोसेसर की वजह से पसंद किया जाता है। कंपनी ने पिछले साल OnePlus 5 को लॉन्च किया था जिसने बिक्री के नए रिकार्ड बनाए थे।
कंपनी ने अपने इस सीरिज का अगला स्मार्टफोन OnePlus 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसके लिए एक वीडियो टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में बताया गया है कि OnePlus 6 में 50 हजार से ज्यादा गाने सेव किए जा सकते हैं।
Slide to focus with the Alert Slider. #OnePlus6 pic.twitter.com/RIpwjOmJie
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 5, 2018
OnePlus 6 की कीमत की बात करें तो 64GB वाले OnePlus 6 भारत में 34200 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Oneplus 6 (128GB) वेरिएंट की कीमत 39300 रुपए रखी गई है।
रिपोर्ट की मानें तो Oneplus 6 के 256GB मॉडल की कीमत 45600 रुपए रखी जा सकती है। Oneplus 6 में कंपनी स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देने जा रही है।
Oneplus 6 में 6.28 इंच की स्क्रीन हो सकती है। वहीं, इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा बैटरी की बात करें तो 3450 एमएएच की बैटरी OnePlus 6 को और बेहतर बनाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App