खुशखबरी: रेलवे बोर्ड के इस फैसले से अब ट्रेनें नहीं होंगी लेट

अब कोहरे या खराब मौसम में भी ट्रेनों की रफ्तार पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इस समय स्पीड और बढ़ जाएगी।;

Update:2018-02-09 09:30 IST
खुशखबरी: रेलवे बोर्ड के इस फैसले से अब ट्रेनें नहीं होंगी लेट
  • whatsapp icon

अब कोहरे या खराब मौसम में भी ट्रेनों की रफ्तार पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इस समय स्पीड और बढ़ जाएगी। रेलवे बोर्ड ने एक फैसला लिया है, जिसमें फॉग डिवाइस के इस्तेमाल की बात कही गई है। बोर्ड ने कहा कि ट्रेनों में फॉग डिवाइस के इस्तेमाल से कोहरे या खराब मौसम में स्पीड 60 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

कैसे काम करेगी डिवाइस?

जानकारी के मुताबिक कि जीपीएस वाली इन फॉग सेफ्टी डिवाइस से सभी जोन में इस्तेमाल होने वाले सिग्नल के पास पहुंचते वक्त ड्राइवर को अलर्ट किया जाएगा। अभी इन डिवाइस के ना होने पर ट्रेनें सिग्नल की तलाश के लिए स्पीड कम कर देती हैं।

अभी नार्दन रेलवे में इस्तेमाल

वर्तमान में नॉर्दर्न रेलवे नेटवर्क में ऐसी 800 डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कोहरे और मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित है। बोर्ड ने ये निर्देश भी दिए कि इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर 2 महीने के भीतर डेवलप किया जाए। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर स्पीड बढ़ाने के लिए जो ज्वॉइंट स्पीड सर्टिफिकेट इश्यू करेंगे, उसे ऑनलाइन किया जाए।

कम फायदे वाले स्टेशन में स्टापेज नहीं

बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया है कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज कम फायदे वाले स्टेशन से हटा दिए जाएं और स्टेशनों पर रुकने का वक्त भी कम कर दिया जाए।

सिग्नल के लिए ईटीएस-2 टेक्नाेलॉजी

रेल मंत्रालय पूरे सिग्नलिंग सिस्टम की ओवरहॉलिंग का प्लान बना रहा है। जल्द ही इसमें ‘ईटीएस-2’ जैसी आधुनिक सिग्नल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। अगले 5 से 6 सालों में देश भर की 1,10,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइनों पर सिग्नल सिस्टम बदल दिया जाएगा।

ऑटो एक्सपो की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

ऑटो एक्सपो 2018: इस स्मार्ट स्कूटर की खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे आप, मात्र 1 रुपए में चलेगी 5 किमी, जानें कीमत

ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने लॉन्च की नेक्स्ट जेनरेशन मोटरसाइकिल, जानें फीचर्स

Auto Expo 2018: 5 लाख से भी कम कीमत में लॉन्च हुई मारुति की नई स्विफ्ट, इन जबरदस्त फीचर्स से है लैस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News