Nokia का Nokia 7.1 हुआ लॉन्च, शानदार कैमरे और फास्ट चार्जिंग फीचर से हैं लेस
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लॉन्च कर दिया हैं। वहीं यह फोन नोकिया के Nokia 7 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन को लंदन के एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया है।;

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लॉन्च कर दिया हैं। वहीं यह फोन नोकिया के Nokia 7 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन को लंदन के एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया है और इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है। आइए जानते है इस फोन की कीमत के साथ फीचर्स के बारे में......
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने डाटा सेवर फीचर किया लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
Nokia 7.1 कीमत
नोकिया के नए फोन Nokia 7.1 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही यूरोप में इस फोन को ग्राहक आज से प्री ऑर्डर कर सकते है और सेल के लिए यह फोन अगले वीक से मार्केट में उपलब्ध होगा।
वहीं इस फोन के 3 जीबी रैम के वेरियंट की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,000 रुपए हो सकती है और 4 जीबी रैम के वेरियंट की कीमत 349 यूरो करीब 29,500 रुपए हो सकती है। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू और स्टील कलर शामिल है।
Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। इसके साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। नोकिया ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 3 और 4 जीबी रैम शामिल है। कंपनी के इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन में कंपनी ने डुअल फ्लैश दिया है।
ये भी पढ़े: Moto G7 की ऑनलाइन स्पेसिफिेकेशन हुई लीक, बड़ी स्क्रीन और एंड्रोइड पाई हो सकते है शामिल
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, टाइप सी (यूएसबी 2.0), ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और नोकिया ओजो ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App