इस स्मार्टफोन का नया वर्जन हो रहा है लॉन्च, iphone X को देगा जबरदस्त टक्कर

कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफोन का सैंडस्टोन वेरिएंट लाने की योजना बनाई है।;

Update:2018-01-03 04:38 IST
इस स्मार्टफोन का नया वर्जन हो रहा है लॉन्च, iphone X को देगा जबरदस्त टक्कर
  • whatsapp icon

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus  ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus  5T के एक और स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस बार सैंडस्टोन वेरिएंट लाने की योजना बनाई है।

वनप्लस वन और OnePlus  2 में कंपनी सैंडस्टोन फिनिश दे चुकी है। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ दिन पहले ही OnePlus 5T के स्टार वार्स एडिशन को लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट का पिछला हिस्सा भी टेक्सचर्ड था।

चीनी की सोशल मीडिया साइट वीबो पर ज़ारी किए गए पोस्ट में OnePlus  ने जानकारी दी है कि OnePlus  5T के सैंडस्टोन बैक वेरिएंट को घरेलू मार्केट में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस वेरिएंट का रंग क्या होगा।

यह भी पढ़ें- नोकिया 9 की तस्वीरें हुई लीक, इन खास फीचर्स की वजह से है चर्चा में यह स्मार्टफोन

कंपनी ने इस हफ्ते ही एक वीडियो टीज़र ज़ारी करके नए वेरिएंट की ओर इशारा किया था। अब एक इनवाइट भेजा गया है। इसमें लिखा है कि सिर्फ तीन दिन बचे हैं। इसके अलावा ‘The Classic returns’ लिखा है।

OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन

  • OnePlus 5T में 6.01 इंच का Full HD+ (1080x1920 पिक्सल) Optic AmoLED डिस्प्ले है। इसका Aspect Ratio 18:9 है। 401pixel per inch pixel densityवाले इस स्क्रीन पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
  • OnePlus 5 की तरह OnePlus 5T में भी Octa-core Snapdragon 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45GHz है। रैम में ग्राहकों के लिए 6GB रैम और 8GB रैम का विकल्प है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: 13MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

जबरदस्त कैमरा बनाता है खास

  • OnePlus 5T के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट किया गया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप OnePlus 5 से काफी अलग है।
  • प्राइमरी सेंसर अब भी OnePlus 5 की तरह 16MP का है। इसका अपर्चर f/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22mm कर दिया है।
  • सेकेंडरी कैमरा 20MP का सोनी iMX376K सेंसर है। इसका अपर्चर भी f/1.7 है।
  • रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
  • इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।
  • OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से OnePlus 5 वाला ही है। यह भी 16MP का सोनी iMX371 सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.0 है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News