डेटा सुरक्षा के लिए हो जागरुकता अभियान: नासकॉम

सॉफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के शीर्ष संगठन नासकॉम का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को सूचना साझेदारी के बारे में जागरुक करने के लिए बहुस्तरीय अभियान चलाए जाने की जरूरत है।;

Update:2018-03-31 02:04 IST
डेटा सुरक्षा के लिए हो जागरुकता अभियान: नासकॉम
  • whatsapp icon

सॉफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के शीर्ष संगठन नासकॉम का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को सूचना साझेदारी के बारे में जागरुक करने के लिए बहुस्तरीय अभियान चलाए जाने की जरूरत है। 

सोशल मीडिया के जरिए व्यक्ति सूचनाओं यानी डेटा की चोरी व उसका दुरुपयोग इन दिनों बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। नासकॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा कि उपभोक्ताओं की नई पीढ़ी तथा डिजिटल क्षेत्र में नए आर्थिक परिदृश्यों को देखते हुए इस तरह के केंद्रित अभियानों की जरूरत रेखांकित हुई है।

यह भी पढ़ें- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए टोयोटा और सुजुकी आए साथ, बेचेंगी एक-दूसरे की गाड़ियां

उन्होंने कहा, ‘जहां तक नागरिकों का सवाल है तो जोखिमों को लेकर जागरुकता की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में इस तरह के जागरुकता अभियान की जरूरत ज्यादा है क्योंकि हमारे यहां सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करने वाली एक नई पीढ़ी है तो एक नया आर्थिक स्तर पहली बार डिजिटल युग में आ रहा है।

नासकॉम की ये चिंता फेसबुक डेटा लीक के बाद जायज है। फिलहाल भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अगर लोगों को सोशल मीडिया पर सूचना साझेदारी करने के लिए जागरुक नहीं किया गया तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप की अवधि 1 साल और बढ़ाई, नए ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को ये भी नहीं पता है कि कौन सी जानकारी सोशल मीडिया पर डालनी चाहिए और कौन सी नहीं, जिसकी वजह से स्तिथि भयावह हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News