जियो ने फिर से किया धमाका, इस प्लान में हर रोज मिलेगा 5GB फ्री डेटा, जानें सभी प्लान्स
जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को झटका देते हुए अपने प्लान्स में भारी बदलाव किया है।;

जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को झटका देते हुए अपने प्लान्स में भारी बदलाव किया है। जियो ने कुछ दिन पहले अपने 8 नए प्लान्स की घोषणा की थी। उस दौरान इन दो प्लान्स 509 रुपये और 799 रुपये की जानकारी नहीं दी थी। जियो प्लान्स अब 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक हैं।
रिलायंस जियो के पॉपुलर 509 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है, जो कुल 84GB डेटा होता है। हालांकि इसकी वैलिडिटी 49 दिनों से घटाकर 28 दिन कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों को मोदी सरकार का तोहफा, फ्री में कर पाएंगे इंटरनेट का इस्तेमाल
इसी तरह अगर 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो जियो अब इसमें प्रतिदिन 5GB डेटा दे रहा है, जबकि पहले इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता था। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।
इसके अलावा जियो के अन्य छोटे रिचार्ज की बात करें तो कंपनी के पास 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के प्लान्स हैं। 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है और इसमें 0.15GB डेटा दिया जाएगा, 52 रुपये वाला प्लान 7 दिनों के लिए वैलिड होगा, जिसमें 1.05GB डेटा दिया जाएगा और 98 रुपये प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी, जिसमें 2.1GB डेटा दिया जाएगा। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और SMS का भी फायदा मिलेगा।
पहले जियो के पास 199 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये के प्लान थे. अब इन प्लान की कीमत 50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं। लेकिन फायदे बिलकुल पहले की ही तरह हैं। अब 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसे फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कॉल ड्राप की समस्या से निपटने के लिए ट्राई की बैठक आज, हो सकता है ये फैसला
अब दूसरे प्लान्स यानी 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इन सबमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है, 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 399 रुपये वाले प्लान की 84 दिनों की और 449 रुपये वाले प्लान की 91 दिनों की वैलिडिटी रखी गई है।
इसके बाद अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो इसमें चार नए प्लान 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के हैं। 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की रखी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App