JIO का महाधमाका! सिर्फ इतने रुपए में 390 दिनों के लिए मिलेगा 780 GB डेटा

जियो ने अपने सभी प्लानों की वैलिडिटी और डेटा को बढ़ा दिया है।;

Update:2017-07-11 15:02 IST
JIO का महाधमाका! सिर्फ इतने रुपए में 390 दिनों के लिए मिलेगा 780 GB डेटा
  • whatsapp icon

15 जुलाई को जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने जा रहा है, इसके पहले की ये खत्म हो जियो ने नई योजनाएं लॉन्च कर दी हैं। सबसे पहले बात करते हैं 399 वाले प्लान। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। यह ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए होगा।

 
इसी क्रम में कंपनी ने 349 रुपए का प्लान पेश किया है जिसके तहत यूजर्स को 56 दिनों के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा और डे डेटा लिमिट नहीं होगा।  
br data-type="_moz" />
इसे भी पढ़ें: Amazon प्राइम डे सेल: आईफोन और स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट
 
जियो ने 309 और 509 वाले प्लान की बढ़ाई वैलिडिटी
 
अबी तक जियो के 309 और 509 वाले प्लान की अवधि 84 दिनों तक के लिए थी। 15 जुलाई के बाद 28 दिनों की वैलिडिटी होने वाली थी और जियो ने एसे बढ़ाकर 56 दिन कर दिया है।
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News