JIO: जानें कौन सा रिचार्ज में है ज्यादा फायदा, अपने मनमुताबिक चुनें अपना डेटा प्लान

रिलायंस जियो का समर सरप्राइज प्लान 19 जुलाई से खत्म होने वाला है।;

Update:2017-07-14 11:39 IST
JIO: जानें कौन सा रिचार्ज में है ज्यादा फायदा, अपने मनमुताबिक चुनें अपना डेटा प्लान
  • whatsapp icon

रिलायंस जियो का समर सरप्राइज प्लान 19 जुलाई से खत्म होने वाला है। घबराएं नहीं जब आपकी सिम पर समर प्लान खत्म होने वाला होगा तो कंपनी इसकी सूचना 7 दिन पहले मैसेज के जरिए देगी। 

ऐसे में अगर आप इस कनफ्यूजन में हैं और अभी जानना चाहते हैं कि आपका डेटा प्लान कब खत्म हो रहा  है तो  MyJio ऐप के जरिये My Plans में जाकर भी पता कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: JIO 100 mbps स्पीड पर देगा 100 GB डेटा, बस करना होगा ये काम

ऐसे समय ये भी भी लाजिमी है कि जियो यूजर्स इस बात को भी ले कर कंफ्यूज रहेंगे कि कौन सा प्लान लें और कौन सा ना लें। बता दें कि, जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए और आकर्षक डाटा प्लान्स मार्किट में ले कर आई है और यही नहीं जियों ने कुछ पुराने प्लान की वैधता भी बढ़ा दी है। 

इसे भी पढ़ें: JIO का महाधमाका! सिर्फ इतने रुपए में 390 दिनों के लिए मिलेगा 780 GB डेटा

जियो यूजर्स को यदि 3 महीने के फ्री डेटा प्लान चाहिए तो 399 रुपए वाला प्लान उनके लिए एकदम मुफीद है। हालांकि जियो 509 रुपए का डाटा प्लान भी मार्किट में लाई है लेकिन 399 रुपए वाले डेटा प्लान की तुलना में वैधता की मामले में ये कुछ कमजोर है। 

जहां 399 रुपए वाले डेटा प्लान की वैधता 84 दिन है तो वहीँ तो वहीँ 509 रूपए वाले डेटा प्लान की वैधता मात्र 56 दिन है । 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News