OMG! ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर करने पर, स्नैपडील ने भेजे लकड़ी के टुकड़े

आईफोन ऑर्डर करने वाले एक शख्स को फोन के बजाए लकड़ी के टुकड़े मिले;

Update:2014-12-14 00:00 IST
OMG! ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर करने पर, स्नैपडील ने भेजे लकड़ी के टुकड़े
  • whatsapp icon
 पुणे. अगर आप ऑनलाइन सामान का ऑर्डर देते हैं तो हो जाइए सावधान क्योंकि  सामान ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी स्नैपडील से आईफोन ऑर्डर करने वाले एक शख्स को फोन के बजाए लकड़ी के टुकड़े मिले हैं। पुणे के औंध में रहने वाले दर्शन काबरा ने 7 दिंसबर को दो आईफोन 4 एस ऑर्डर किए थे, लेकिन जब उन्होंने चार दिन बाद अपना ऑर्डर रिसीव किया तो उन्हें नए फोन के बजाए इसमें लकड़ी के टुकड़े रखे हुए मिले।काबरा ने अपने ऑर्डर नंबर- 3862653450 के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना था। इसलिए उन्होंने डिलीवरी बॉय के सामने ही अपना ऑर्डर  चेक किया और लकड़ी के टुकड़े मिलने पर इसके पैसे देने से मना कर दिया।
 
उनके इस ऑर्डर की कीमत 40,508 रुपए थी। कुछ दिन पहले ही एक और ऑनलाइन रीटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट के भी एक ऑर्डर में स्मार्टफोन के बजाए पत्थर भेजने का मामला सामने आया था।काबरा का कहना था, आमतौर पर डिलीवरी बॉय पेमेंट से पहले किसी को भी पैकेट खोलने नहीं देते हैं लेकिन उन्होंने पैसे देने से पहले पैकेट खोलने की जिद की तो वह मान गया। इस बारे में स्नैपडील के पीआरओ को एक ई-मेल भी भेजा गया तो पहले उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
 
काबरा का कहना था, आमतौर पर डिलीवरी बॉय पेमेंट से पहले किसी को भी पैकेट खोलने नहीं देते हैं। लेकिन उन्होंने पैसे देते से पहले पैकेट खोलने की जिद की तो वह मान गया। इस बारे में स्नैपडील के पीआरओ को एक ई-मेल भी भेजा गया तो पहले उनकी ओर से कोई जवान नहीं आया। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,  कुछ और बातें -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News