IBM ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर, कीमत मात्र 7 रुपए

IBM ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाकर हैरान कर दिया है। कंपनी के दावों पर गौर करें तो ये एक छोटा एंटी फ्रॉड डिवाइस है, जिसमें एक चिप के अंदर प्रोसेसर, मेमोरी और स्टोरेज समेत पूरा कंप्यूटर सिस्टम लगा है।;

Update:2018-03-21 22:19 IST
IBM ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर, कीमत मात्र 7 रुपए
  • whatsapp icon

IBM ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाकर हैरान कर दिया है। कंपनी के दावों पर गौर करें तो ये एक छोटा एंटी फ्रॉड डिवाइस है, जिसमें एक चिप के अंदर प्रोसेसर, मेमोरी और स्टोरेज समेत पूरा कंप्यूटर सिस्टम लगा है।

इस कंप्यूटर की साइज नमक के दाने के आकार का है और ये कम्प्यूटर अगले पांच साल में बाजार में उतारा जाएगा। सबसे अहम बात इस कंप्यूटर की कीमत मात्र 7 रुपए होगी।

इस वजह से बनाया कंप्यूटर

IBM ने सप्लाई चेन में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए इस कंप्यूटर को बनाने का निर्णय किया। कंपनी का कहना है कि सप्लाई चेन में होने वाली चोरी से हर साल वर्ल्ड इकोनॉमी को 600 अरब डॉलर का भारी नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने पेश किया धांसू प्लान, मात्र 58 रुपए में मिलेगा सबकुछ फ्री

आईबीएम के रिसर्चर अरविंद खन्ना के अनुसार IBM इस तकनीक के अलावा लेटिस क्रिप्टोग्राफिक एंकर, एआई पावर रोबोट माइक्रोस्कोप और क्वांटम कम्प्यूटर जैसी दूसरी तकनीक भी विकसित कर रहा है, जिससे पल्यूशन, पानी की कमी और धरती के बढ़ते तापमान जैसी दिक्कतों को दूर किया जा सकता है।

होगा ये फायदा

इस वन स्क्वॉयर मिलीमीटर साइज के इस कंप्यूटर को कंपनी ने क्रिप्टो एंकर प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। इस छोटे से कंप्यूटर को कंपनी ने एंटी फ्रॉड डिवाइस कहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News