हैकर्स ने इस बड़ी साइट को किया हैक, 1.7 करोड़ यूजर्स का डेटा चुराया

कंपनी के पास कुल 120 करेड़ यूजर्स हैं।;

Update:2017-05-18 14:28 IST
हैकर्स ने इस बड़ी साइट को किया हैक, 1.7 करोड़ यूजर्स का डेटा चुराया
  • whatsapp icon

हैकर्स ने देश की बड़ी रेस्टोरेंट साइट को हैक कर लिया है। जोमैटो ने मान लिया है कि गुरूवार को उसके 1.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी हैक कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास कुल 120 करेड़ यूजर्स हैं।

 
कंपनी ने बताया की हैकर्स ने उसके यूजर्स के यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी हैक कर ली थी। कंपनी ने जोमैटो के यूजर्स को पासवर्ड बदल लेने की सलाह ली है। हैश्ड पासवर्ड में यूजर्स के पासवर्ड इनक्रिप्टेड होते हैं इसलिए उनका दुरुपयोग बहुत मुश्किल है।
 
जोमैटो ने इस बात की जानकारी खुद एक ब्लॉग पर लिखकर दी है। हालांकि यूजर्स की भुगतान और क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड की जानकारी सुरक्षित है। रिपोर्ट में बताया गया कि  यूजर्स के डाटा को चोरी करने के बाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 2015 में भी जोमेटो हैकिंग का शिकार रह चुका है।
 
यूजर्स ने फिलहाल अपने पासवर्ड बदल लिए है और यूजर्स को कंपनी के ऐप और वेबसाइट से लॉग आउट कर दिया गया है। कंपनी अपनी साइट को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने कहा कि इसमें जोमेटो के ही किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News