डेटा की बचत के लिए गूगल लॉन्च करने जा रहा है ''ट्राइऐंगल''

गूगल ने इस ऐप का नाम ट्राइऐंगल रखा है ।;

Update:2017-07-01 16:48 IST
डेटा की बचत के लिए गूगल लॉन्च करने जा रहा है ट्राइऐंगल
  • whatsapp icon

मोबाइल डेटा की बचत के लिए गूगल अब एक नया एप शुरू करने जा रहा है। डेटा यूजर्स को अक्सर ये लगता है कि नेट ऑन होने की वजह से उनका डेटा बर्बाद हो रहा है अब गूगल ने इसका तरीका निकाल लिया है। 

 
गूगल ने इस ऐप का नाम ट्राइऐंगल रखा है और कंपनी इस समय फिलिपींस में टेस्ट कर रही है। यह ऐप गूगल प्ले की वेबसाइट पर मौजूद है। फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है, इसलिए यह डाउनलोड नहीं कर सकते। इस ऐप के जरिए आप बैकग्राउंड एप्स को ब्लॉक कर सकेंगे।
 
इसे भी पढें: GST लागू होने के बाद व्यापारी से लेकर आम आदमी तक को होंगे ये फायदे
 
ट्राइऐंगल ऐप में कुछ ऐप्स 10 से 30 मिनट तक डाटा इस्तेमाल करने की परमिशन देती हैं। गूगल के इस ऐप पर आपको अपने मोबाइल डेटा बैलेंस के साथ इस्तेमाल किया हुआ डेटा भी नज आएगा। ऐप यूजर्स को डेटा प्लान्स के भी फायदे मिलेंगे।
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News