Gmail हुआ 15 साल का, जानें कैसे फीचर्स हुए ऐड और कैसे बदला यूजर्स का एक्सपीरियंस

आज 1 अप्रैल 2019 है और आज के दिन ही दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के Google Gmail को 15 साल पूरे हो चुके है। गूगल के पॉल बुकेट ने खास 1 अप्रैल 2004 में जीमेल को बनाया था और साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर्स दिए थे।;

Update:2019-04-01 15:32 IST
Gmail हुआ 15 साल का, जानें कैसे फीचर्स हुए ऐड और कैसे बदला यूजर्स का एक्सपीरियंस
  • whatsapp icon

आज 1 अप्रैल 2019 है और आज के दिन ही दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के Google Gmail को 15 साल पूरे हो चुके है। गूगल के पॉल बुकेट ने खास 1 अप्रैल 2004 में जीमेल को बनाया था और साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर्स दिए थे। 

इसके साथ ही गूगल ने जीमेल के यूजर्स को 15 जीबी तक फ्री स्पेस दिया है। 

आप भी Google Pay से आसानी कर सकेंगे IRCTC ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरी प्रक्रिया

वहीं, जीमेल के इस समय 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। जीमेल के यूजर्स 50 एमबी तक के ई-मेल को रिसीव कर सकते है और साथ ही इसमें अटैचमेंट भी जुड़ी रहती है। 

आप अगर बड़ी फाइल को भेजना चाहते है, तो आप गूगल ड्राइव का भी इस्तेमाल कर सकते है। आम यूजर्स के लिए जीमेल की सर्विस एकदम फ्री है, मगर कंपनियों के लिए यह पेड सर्विस है, जिसमें प्रेजेंटेशन के साथ वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर शामिल है। 

जीमेल हुआ अपडेट 

गूगल ने खास अपने यूजर्स के लिए जीमेल को अपडेट किया है, जिसको लोग New Gmail भी कहते हैं। वहीं, गूगल ने नए जीमेल में कई सारे फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टूल्स शामिल हैं।

इसके अलावा गूगल ने जीमेल में नया फीचर ऐड किया है, जिसमें यूजर्स को नए स्मार्ट कंपोज फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स तेजी से ई-मेल सेंड कर सकते हैं। 

Smart Compose Feature जीमेल में शामिल 

जीमेल के लिए गूगल ने स्मार्ट कंपोज फीचर को मशीन लर्निंग तकनीक के जरिए बनाया है। गूगल का यह खास फीचर यूजर्स को वाक्य पूरा करने में मदद करता है और साथ ही गूगल ने इसमें ऑफलाइन मोड ऐड किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी को भी बिना इंटरनेट के भी ई-मेल भेज सकते है। 

Nudge Feature लॉन्च 

गूगल का नया Nudge फीचर यूजर्स को यह याद दिलाता है कि उन्होंने किसका ई-मेल नहीं पढ़ा है और रिप्लाई नहीं किया है। गूगल ने जीमेल में ये खास फीचर्स अपडेट किए हैं, जो कि यूजर्स के बहुत काम आते हैं।   

आपको बता दें कि गूगल जीमेल के एक साल पूरा होने के बाद गूगल मैप्स को लॉन्च किया था। साथ ही गूगल का गूगल मैप्स देखते ही देखते दुनिया के दिग्गज मैप सर्विस में शुमार हो गया। 

Huawei का दमदार स्मार्टफोन Y6 Prime (2019) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा गूगल ने एंड्रॉयड के साथ यूट्यूब को भी लॉन्च किया था, जिसको यूजर्स ने बहुत पसंद किया था। वहीं, यूट्यूब भी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन वीडियो सर्चिंग ऐप बन गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News