Gmail और Google Drive की सेवा हुई डाउन, उपभोक्ताओं को करना पड़ा परेशानी का सामना, जानें इंफॉर्मेशन

दुनिया का सबसे मश्हूर ई-मेल सर्विस देने वाला ऐप Gmail और Google Drive ऐप पूरी तरह से डाउन हो चुका है, जिसकी वजह से अरबों यूजर्स प्रभावित हुए हैं।;

Update:2019-03-13 13:19 IST
Gmail और Google Drive की सेवा हुई डाउन, उपभोक्ताओं को करना पड़ा परेशानी का सामना, जानें इंफॉर्मेशन
  • whatsapp icon

दुनिया का सबसे मश्हूर ई-मेल सर्विस देने वाला ऐप Gmail और Google Drive ऐप पूरी तरह से डाउन हो चुका है, जिसकी वजह से अरबों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। 

अब आपके भी काम आएगी Whatsapp की ये टिप्स और ट्रिक्स, जानें इनके बारे में

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को गूगल के जीसूट स्टेटस के डैशबोर्ड को एक्सिस करने में दिक्कत आ रही थी। वहीं, जीमेल की इन सेवाओं के ठप होने की वजह से उपभोक्ताओं को ईमेल भेजने में परेशानी हो रही है और डाटा को रिस्टोर करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

इससे पहले भी नए साल की शुरुआत में जीमेल कुछ समय के लिए ठप हो गया था। 

जो यूजर्स इन सर्विस का उपयोग कर रहे है, उन्हें 404 एरर मिलने लगा है। जीमेल के ठप होने पर कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि जीमेल में तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। 

Google Doodle : गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद

वहीं, उपभोक्ताओं ने जीमेल के ठप होने की खबर ट्विटर अकाउंट पर दी है। जीमेल ठप होने से भारत, अमेरिका, जापान, एटलांटा और न्यूजीलैंड के यूजर्स प्रभावित हैं। फिलहाल जीमेल कब सही होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।    

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News