इस तरह के खाने के डिब्बों लगेगा लाल रंग, FSSAI ने बदला नियम
आज के दौर में लोगों के पास समय का अभाव है, जिसकी वजह से उनके पास खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के कामों के साथ सेहत का ख्याल रखने का समय नहीं होता है। ऐसे लोग सबसे ज्यादा पैक्ड फूड (Packed Food) का ज्यादा उपयोग करते हैं। वहीं, अब जल्द ही खाद पदार्थों की पैकेजिंग को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है।;

आज के दौर में लोगों के पास समय का अभाव है, जिसकी वजह से उनके पास खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के कामों के साथ सेहत का ख्याल रखने का समय नहीं होता है। ऐसे लोग सबसे ज्यादा पैक्ड फूड (Packed Food) का ज्यादा उपयोग करते हैं। वहीं, अब जल्द ही खाद पदार्थों की पैकेजिंग को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है।
दरअसल, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रधिकरण यानि एफएसएसएआई (FSSAI) ने बिकने वाले डिब्बाबंद खाने की पैकेजिंग को लेकर बिल पेश किया है। इस बिल में ज्यादा नमक वाले खाने, ज्यादा चर्बी यानि फैट वाले खाने और ज्यादा चीनी वाले खाने डिब्बों पर लाल रंग के स्टिकर लगाने वाली है। वहीं, एफएसएसएआई ने लाल रंग की कोडिंग के नियम के लिए बिल पेश किया है।
एफएसएसएआई डिब्बों पर लाल रंग को लेकर कहा है कि लेबलिंग को लेकर नए नियम से लोगों को बहुत लाभ होगा। आगे कहा गया है कि इसकी मदद से लोग आसानी से जान सकेंगे कि जो वो खाना खरीद रहे हैं, उसमें कौन सी सामग्री का उपयोग हुआ है। डिब्बा बंद खाने के नियम को तीन साल के अंदर ही लागू करने की योजना तैयार की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App