ये हैं बेस्ट फोल्डेबल फोन्स, सैमसंग से लेकर एप्पल तक है शामिल- जानें इनके बारे में

दुनिया में स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए सभी कंपनियां काफी तेजी से अपने फोन्स की तकनीक को अपग्रेड कर रही है और साथ ही स्मार्टफोन्स में कई नए खास फीचर्स भी दे रही है।;

Update:2018-07-09 13:28 IST
ये हैं बेस्ट फोल्डेबल फोन्स, सैमसंग से लेकर एप्पल तक है शामिल- जानें इनके बारे में
  • whatsapp icon

दुनिया में स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए सभी कंपनियां काफी तेजी से अपने फोन्स की तकनीक को अपग्रेड कर रही है और साथ ही स्मार्टफोन्स में कई नए खास फीचर्स भी दे रही है।

साथ सभी स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां फोल्डेबल डिस्प्ले वाले फोन्स पर काम कर रही है और यह भी माना जा रहा है कि यह फोन्स साल के अंत तक लॉन्च हो सकते है। आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे-

ये भी पढ़े: MTNL ने लॉन्च किया धामाकेदार सुपर हिट प्लान, जानिए इसके बारे में


Samsung Galaxy X

सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर कर रही है। इस फोन की जानकारी भी लीक हो चुकी है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में 7.3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही मुडने के बाद यह स्क्रीन 4.3 इंच की हो जएगी।
 
यूजर्स सैमसंग के इस फोन को टैबलेट के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है और काम करने के बाद इस फोन को फोल्ड करके आसानी से रख सकते है। इस फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है, इस फोन की कीमत 2 मिलियन यानी 1,25,000 रुपए हो सकती है। 
 

Motorola Razr

मोटोरोला भी मोड़ने वाले स्मार्टफोन के सेगमेंट में पीछे नहीं है, कंपनी भी इस फोन पर काम कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इस फोन पर काफी लंबे समय से काम कर रही है और मोटोरोला रेजर की ब्राडिंग के तहत बाजार में उतार सकती है।
 
मोटोरोला ने इस फोन के लिए पेटेंट भी दाखिल करवा चुके है। यूजर्स भी इस फोन को फोल्ड करके टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते है। वहीं कंपनी ने इस फोन में दो कमरे भी दिए है। 


Huawei Foldable Smartphone

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही अपना फोल्डबेल फोन लॉन्च कर सकती है। पिछले साल कंपनी के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा था कि कंपनी फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रही है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के लिए पेटेंट भी दाखिल कर दिए है। 
 
ये भी पढ़े: ये हैं 15 हाजार से कम कीमत के डुअल कैमरे के स्मार्टफोन्स, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन


Apple Foldable Smartphone

एप्पल भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। साल के अंत तक इस फोन को लॉन्च कर सकती है और इस फोन के लिए कंपनी ने पेटेंट भी दाखिल कर दिए है। कंपनी ने भी इस फोन की जानकारी भी दी थी। कंपनी ने बताया था कि फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नॉलोजी सेल्युलर टेलीफोन में भी इस्तेमाल की जा सकती है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News