बुरी खबर: Facebook के करोड़ों यूजर्स को डाटा हुआ लीक, जानें पूरा मामला

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अक्सर यूजर्स के डाटा लीक के विवादों में घिरी रहती है। इसके लिए फेसबुक कई बार माफी भी मांग चुका है, लेकिन फिर भी यूजर्स का डाटा लीक हो ही जाता हैं।;

Update:2019-04-04 10:41 IST
बुरी खबर: Facebook के करोड़ों यूजर्स को डाटा हुआ लीक, जानें पूरा मामला
  • whatsapp icon

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अक्सर यूजर्स के डाटा लीक के विवादों में घिरी रहती है। इसके लिए फेसबुक कई बार माफी भी मांग चुका है, लेकिन फिर भी यूजर्स का डाटा लीक हो ही जाता हैं। 

अगर आप भी करती हैं स्मार्टफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल, तो जानिए टैक्नोलॉजी के इफेक्ट्स के बारे में..

एक बार फिर दोबारा फेसबुक डाटा लीक के मामले में फस गई है। दरअसल एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि फेसबुक यूजर्स के एक बड़े हिस्से का डाटा अमेज़न के क्वाउड कंप्यूटिंग सर्वर पर लीक हुआ है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के साथ काम करने वाली दो थर्ड पार्टी कंपनियों ने फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डाटा को अमेज़न के सर्वर पर डाल दिया है, जिसको कोई आसानी से डाउनलोड कर सकता है।    

फेसबुक यूजर्स डाटा लीक को लेकर एक कंपनी ने खुलासा करते हुआ कहा है कि हमने कुल 146 गीगाबाइट डाटा रिक्वर किया है, जिसमें फेसबुक यूजर्स के लाइक्स, कॉमेंट और अकाउंट के नाम शामिल हैं। लेकिन अब जानकारी नहीं मिली है कि कितने यूजर्स के डाटा लीक हो चुके हैं। 

कंपनी ने यूजर्स के डाटा को इंटीग्रेशन की मदद से कलेक्ट किए हैं। वहीं, फेसबुक थर्ड पार्टी डिवेलपर्स को किसी भी अन्य ऐप और वेबसाइट की मदद से साइन इन करने की आग्या देता है। 

यूजर्स के डाटा लीक मामले को लेकर फेसबुक के प्रवक्ता ने बयान दिया है। कहा है कि यूजर्स के डाटा को डाटाबेस पर स्टोर करना फेसबुक की पॉलिसी के नियम का उल्लंघन करना है। 

जैसे ही हमें डाटा लीक की जानकारी मिली, हमने तुरंत डाटा को सुरक्षित रखने का काम शुरू कर दिया है। प्रवक्ता ने आगे कहा है कि यूजर्स के डाटा को सेव रखने के लिए हमें थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी पड़ती है। 

लेकिन अब तक अमेज़न की तरफ से डाटा लीक मामले को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

खुशखबरी: Whatsapp में जल्द आने वाले है ये खास फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान

बता दें कि फेसबुक ने 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनावों को लेकर कैंब्रिज एनालिटिका को अपने यूजर्स के डाटा सेल कर दिए थे। वहीं, फेसबुक ने माना था कि कैंब्रिज एनालिटिका ने 70 लाख से लेकर 8 करोड़ यूजर्स के डाटा मांगे थे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News