अजब-गजबः हाथी ने खींची SELFIE, सेल्फी-एल्फी के नाम से सोशल साइट पर चला ट्रेंड
एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। हाथी की इस सेल्फी को ‘एल्फी’ के नाम से संबोधित किया जा रहा है।;

वेंकूवर. यदि आप पिछले साल काले बंदर की प्रजाति मैकाक की सेल्फी देखकर दंग रह गए हैं तो तैयार हो जाइए। इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। हाथी की इस सेल्फी को ‘एल्फी’ के नाम से संबोधित किया जा रहा है।
सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस हाथ की सेल्फी एल्फी ट्रेंड कर रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व छात्र क्रिस्टिन लेब्लैंक ने इसे पोस्ट किया है। यह एल्फी दक्षिणपूर्व थाईलैंड के कोह फांगान द्वीप पर ली गई। लेब्लैंक के मुताबिक वह फोटो खींच रहे थे और हाथी को केला खिला रहा था, जब केले खत्म हो गए तो हाथी ने उनका गोप्रो कैमरा लपक लिया। कैमरा टाइम लेप्स सेटिंग पर था।
इसके बाद लगातार कई सेल्फी खींचती रही। लेब्लैंक ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। काले मैकाक ने ऐसी ही एक अद्भुत सेल्फी पिछले साल इंडोनेशिया द्वीप के सुलावेसी में ली थी। इस सेल्फी पर विकीपीडिया और फोटोग्राफर के बीच विवाद भी हुआ था। दरअसल, दोनों ही इस पर अपने स्वामित्व का अधिकार जता रहे थे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App