कैमरा और बैटरी बैकअप के मामले में ये स्मार्टफोन पड़ेगा सब पर भारी, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं। कंपनी के दावों के मुताबिक इस स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर सबसे बेहतरीन है। महज 0.2 सेकेंड में ही ये फोन को लॉक-अनलॉक कर सकता है।;

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनी TP-Link ने अपना नया स्मार्टफोन Neffos N1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं। कंपनी के दावों के मुताबिक इस स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर सबसे बेहतरीन है। महज 0.2 सेकेंड में ही ये फोन को लॉक-अनलॉक कर सकता है।
यह भी पढ़ें- जियो ने फिर से किया धमाका, इस प्लान में अब रोजाना 1.5GB की जगह मिलेगा 2GB डेटा
कंपनी ने Neffos N1 को कैमरा फोन के तौर पर बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मेटलिक बॉडी के साथ पेश किया है, जिसकी वजह से इसे काफी मजबूत स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में एक खास प्रोफेशनल क्वालिटी बोके इफेक्ट और स्टूडियो क्वालिटी पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर वाटर और ऑयल रेसिस्टेंट होगा साथ ही इसमें डायमंड कट म्यूट बटन भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Neffos N1 डुअल सिम सपोर्ट करेगा इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड नूगट बेस्ड NFUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.5- इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4GB रैम और Mali-T880 GPU के साथ 2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन के सबसे अहम कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें दो 12MP के कैमरे मौजूद हैं जिनमें से एक RGB और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है।
यह भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुई Yamaha की ये नई स्कूटर Cygnus Ray-ZR, Activa को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
डुअल कैमरे के साथ ही डुअल LED फ्लैश भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 86 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी
Neffos N1 में 64GB का इंटरनल मेमोरी दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G LTE , Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3260mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया है। जहां इसकी कीमत कंपनी ने MYR 1,099 (लगभग 18,200 रुपए) रखी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App