सावधान! कंप्यूटर या लैपटॉप से फोन चार्ज करने से हैक हो जाएगी आपकी पर्सनल डिटेल

यूएसबी केबल से फोन चार्ज करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है।;

Update:2017-06-07 13:35 IST
सावधान! कंप्यूटर या लैपटॉप से फोन चार्ज करने से हैक हो जाएगी आपकी पर्सनल डिटेल
  • whatsapp icon

इंटरनेट के जमाने में दिनभर आपकी उंगलिया फोन पर लगी रहती हैं। जिससे फोन की बैटरी तो डिस्चार्ज हो ही जाती है। ऐसे में अक्सर लोग अपना फोन यूएसबी केबल के जरिए चार्ज करते हैं। क्या आप भी उनमें से एक हैं? 

ये भी पढ़ें- अभी पूरी तरह नहीं खत्म हुआ रैमसमवेयर का असर

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूएसबी केबल से फोन चार्ज करना आपको कितना भारी पड़ सकता है। क्योंकि आजकल के स्मार्ट हैकर स्मार्टफोन को हैक करने में इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लिजिए कि कैसे हैक हो सकता है आपका फोन...
 
जब कभी आप यूएसबी के जरिए अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डेटा ट्रान्सफर की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जिसमें फोन का नाम, निर्माता, डिवाइस प्रकार, सीरियल नंबर, फर्मवेयर जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी, फाइल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक चिप आईडी जैसी जानकारियां शामिल होती हैं।
 
भेजे गए डेटा की मात्रा डिवाइस और सेन्डर के आधार पर अलग-अलग होती है और ये डिटेल्स खुद-ब-खुद ट्रान्सफर हो जाती है। इसमें आपका नाम और कुछ पर्सनल जानकारियां होती हैं। हैकर के लिए इतनी जानकारी काफी होती है। 
 
ये भी पढ़ें- फिर 'साइबर अटैक' की चपेट में भारत
 
यूएसबी केबल का खेल
जब कभी आप यूएसबी केबल से फोन चार्ज करते है तो आपका फोन धीरे-धीरे चार्ज होता है। क्योंकि यूएसबी केबल की चार्जिग स्पीड फोन चार्जर की स्पीड से आधी होती है। बैटरी की लाइफ के लिए ये फायदेमंद होता है। लेकिन हमेशा यूएसबी केबल से ही फोन चार्ज करने से धीरे-धीरे फोन की बैटरी खराब होने लगती है। क्योंकि चार्जिंग में वोल्टेज का भी अहम रोल होता है।
 
ऐसे बचाएं अपने स्मार्टफोन को
1) अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए केवल विश्वसनीय यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट्स और कंप्यूटर का उपयोग करें।
2) अपने मोबाइल फोन को पासवर्ड के साथ या किसी अन्य तरीके से फिंगरप्रिंट पहचान के रूप में सुरक्षित रखें, और चार्ज करते समय इसे अनलॉक न करें।
3) डेटा की सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करें।
4) किसी प्रकार के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्थापित करें, जो मैलवेयर का पता लगाने में सक्षम है।
5) संभव हो तो फोन के चार्जर से ही फोन चार्ज करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News