Twitter New Feature: सालों का इंतजार खत्म! आखिरकार Tweet पर आने वाला है यह शानदार फीचर

यूजर्स लंबे समय से ट्विटर पर एडिट बटन को लाने की मांग कर रहे थे। अब बीते दिन खुद ट्विटर ने ट्वीट करके कहा कि जल्द ही यूजर्स को...;

Update:2022-09-02 05:48 IST
Twitter New Feature: सालों का इंतजार खत्म! आखिरकार Tweet पर आने वाला है यह शानदार फीचर
  • whatsapp icon

Twitter Edit Button Testing: अगर आप भी ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जल्द ही एक नया फीचर (twitter new feature) आने वाला है। ट्विटर यूजर्स सालों से एडिट के ऑप्शन की मांग कर रहे थे, आखिरकार बीते गुरुवार के दिन ट्विटर ने खुद जानकारी दी की जल्द ही आपको ट्विटर पर एडिट बटन का ऑप्शन (edit button on Twitter) मिलेगा। इसके बाद यूजर्स अपने ट्विट्स को एडिट कर पाएंगे। अभी तक अगर यूजर्स ट्वीट करने में कोई गलती करता है तो उसे सीधे ट्वीट को ही डिलीट करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द आप अपने ट्वीट को एडिट कर पाएंगे।

1 सितंबर गुरुवार के दिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि अगर आपको कोई एडिट ट्वीट दिखाई देता है तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम एडिट बटन का टेस्ट कर रहे हैं। एडिट बटन की टेस्टिंग सफल रहती है तो जल्द ही ट्विटर के अपडेट में आपको यह फीचर मिल जाएगा।

शुरुआत में केवल इन लोगों को मिलेगा एडिट ऑप्शन

ट्विटर के नए फीचर को लेकर रिपोर्ट्स का कहना है कि शुरुआत में ट्विटर की ओर से एडिट का ऑप्शन टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ही मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन को खरीदने के लिए यूजर्स को 499 डॉलर्स चुकाने होंगे। साथ ट्वीट के पब्लिशिंग के आधे घंटे बाद तक ही यूजर्स को एडिट का ऑप्शन मिलेगा। एक दिलचस्प बात यह है कि कुछ ही समय पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर पर एडिट बटन को लेकर लोगों की राय ली थी। 

Tags:    

Similar News