Twitter Edit Button 21 सितंबर से करेगा काम, शुरुआत में केवल इन यूजर्स को मिलेगा ऑप्शन

ट्विटर 21 सितंबर से एडिट ट्वीट फीचर (Edit Tweet feature) को लॉन्च करने जा रहा है। एडिट बटन (edit button) के आने के बाद यूजर्स अपने ट्वीट को पब्लिश करने के बाद भी एडिट कर पाएंगे। हालाकि शुरुआत में यह फीचर केवल कुछ ही यूजर्स को मिलेगा।;

Update:2022-09-17 08:37 IST
Twitter Edit Button 21 सितंबर से करेगा काम, शुरुआत में केवल इन यूजर्स को मिलेगा ऑप्शन
  • whatsapp icon

Twitter Edit Button: ट्विटर यूजर्स (Twitter users) का सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कुछ ही दिन पहले ट्विटर की ओर से जानकारी साझा की गई थी कि जल्द ही उनके प्लेटफॉर्म पर एडिट का ऑप्शन दिया जाएगा। अब ताजा रिपोर्ट्स से पता चला है कि ट्विटर 21 सितंबर से एडिट ट्वीट फीचर (Edit Tweet feature) को लॉन्च करने जा रहा है। एडिट बटन (edit button) आने के बाद यूजर्स अपने ट्वीट को पब्लिश करने के बाद भी एडिट कर पाएंगे।

शुक्रवार के दिन प्लेटफॉर्म के केसी न्यूटन की ओर से ट्वीट करते हुए कहा कि एक हफ्ते के बाद ट्विटर 23 सितंबर से अपने Edit Tweet के फीचर की पब्लिक टेस्टिंग (public testing) शुरु कर देगा। हालांकि शुरुआत में एडिट बटन का ऑप्शन (Edit Tweet feature) केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा। ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue subscription) को खरीदने के लिए यूजर्स को 499 डॉलर्स चुकाने होंगे। न्यूटन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि फीचर का शुरुआती रोलआउट न्यूजीलैंड के ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए किया जाएगा। इसके बाद ट्विटर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और धीरे-धीरे फीचर को ग्लोबली लॉन्च कर देगा।

ऐसे काम करेगा ट्विटर का एडिट ऑप्शन

रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्विटर का एडिट बटन ट्वीट को पोस्ट करने के आंधे घंटे तक ही काम करेगा। इस दौरान ट्वीट को 5 बार एडिट किया जा सकता है। बता दें कि अपने एडिट फीचर को लेकर ट्विटर ने किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। कहा जा रहा है कि एडिट किए गए ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे। ट्विटर के एडिट बटन के आने से यूजर्स को काफी अधिक फायदा होने वाला है। 

Tags:    

Similar News