नोट पर कुछ लिखा तो नहीं चलेगा! अमान्य हो जाएगी करेंसी? RBI का नया नियम

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, किसी भी नए नोट पर कुछ लिखने पर वह अमान्य हो जाएगा और उसके बाद वह लीगल टेंडर नहीं रह जाएगा। वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है।;

Update:2023-01-08 11:46 IST
नोट पर कुछ लिखा तो नहीं चलेगा! अमान्य हो जाएगी करेंसी? RBI का नया नियम
  • whatsapp icon

Fact Check: अगर आपने नोट पर कुछ लिखा तो वह अमान्य हो जाएगा, उसके बाद वह नहीं चलेगा। ये हम नहीं बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नाम से वायरल हो रहे एक मैसेज में कहा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि क्या RBI ने सच में ऐसा कोई नियम लागू किया गया है या फिर यह मैसेज फेक है।

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार किसी भी नए नोट पर कुछ लिखने पर वह अमान्य हो जाएगा और उसके बाद वह लीगल टेंडर नहीं रह जाएगा। यानी नोट फिर नहीं चलेगा। नोट मात्र एक कागज का टुकड़ा रह जाएगा और उसके बदले एक रुपये भी नहीं मिलेगा।

आरबीआई के नाम पर वायरल हो रहे मैसेज की भारत सरकार की ऑफिसियल फैक्ट चेकर संस्था PIB Fact Check ने पड़ताल की। PIB Fact Check की जांच में मैसेज फर्जी पाया गया। #PIBFactCheck ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि लिखे हुए बैंक नोट अमान्य नहीं हैं, वह लीगल टेंडर बने रहेंगे। इसके साथ ही फैक्ट चेक टीम ने जानकारी देते हुए बताया, स्वच्छ नोट नीति के तहत लोगों से करेंसी नोटों पर न लिखें का अनुरोध करती है, क्योंकि ऐसा करने से नोट खराब हो जाता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि RBI लिखे हुए नोट को अमान्य माने जाने वाला कोई नियम नहीं लाया है। इसलिए अगर आपको 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये या 20 रुपये के नोट मिलते हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है तो आप उन्हें बिना किसी डर के वैध मान सकते हैं।

Tags:    

Similar News