TVS Norton: Norton के ग्लोबल री-लॉन्च की तैयारी, भारत और यूरोप में लॉन्च होंगी 4 नई मोटरसाइकिल
टीवीएस ने 2020 में ग्लोबल ब्रांड Norton का अधिग्रहण किया था। माना जा रहा है कि अब कंपनी भारत और यूरोप में अपकमिंग मॉडल्स का प्रोडक्शन तमिलनाडु स्थित होसुर प्लांट में करेगी।
TVS Norton: TVS मोटर फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के अंत तक Norton ब्रांड के तहत भारत, यूके और अन्य यूरोपीय बाजारों में चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी। इस ग्लोबल लाइनअप की शुरुआत एक हाई-परफॉर्मेंस 1200cc चार-सिलेंडर फ्लैगशिप सुपरबाइक से की जाएगी, जिसे सबसे पहले पेश किया जाएगा।
Norton के ग्लोबल री-लॉन्च की तैयारी
TVS Norton को वैश्विक स्तर पर दोबारा स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। कंपनी की रणनीति यह है कि इन नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स के ज़रिए वह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और लाभ मार्जिन में सुधार लाएगी। कंपनी की योजना में कुल छह नए मॉडल शामिल हैं, जो अगले साल तक लॉन्च किए जाएंगे।
मौजूदा लाइनअप और प्रोडक्शन सेंटर
वर्तमान में Norton की तीन प्रमुख बाइक्स—Commando 961, V4SV, और V4CR—यूके के सोलिहुल स्थित प्लांट में तैयार की जाती हैं। लेकिन TVS के 2020 में ₹150 करोड़ में Norton के अधिग्रहण के बाद, अब संभावना है कि आगामी मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत के होसुर (तमिलनाडु) प्लांट में किया जाएगा।
1200cc सुपरबाइक का टीज़र जारी
Norton ने हाल ही में अपनी नई 1200cc सुपरबाइक की टेललाइट का टीज़र जारी किया है, जिसे 4 नवंबर 2025 को EICMA मोटरसाइकिल शो के पहले दिन पेश किया जाएगा। इसे कंपनी के वैश्विक पुनः प्रवेश का प्रतीक माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान TVS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु चलाते हुए देखे गए।
ब्रांड के लिए एक नया अध्याय
TVS का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने Norton के विरासत मॉडल्स—जैसे Commando और V4—के री-इंजीनियर वर्जन्स का उपयोग करके पेंडिंग ऑर्डर्स को पूरा किया है। अब कंपनी की आगामी पेशकशें Norton के 126 साल पुराने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही हैं।
(मंजू कुमारी)