Car Features: अब मास-मार्केट कारों में मिल रहे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स, पढ़ें डिटेल
कभी एविएशन तकनीक का हिस्सा रहा हेड-अप डिस्प्ले पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में मिलता था। अब Maruti Baleno, Maruti Brezza, Toyota Hyryder और Tata Sierra जैसी किफायती कारों में भी उपलब्ध है।
हेड-अप डिस्प्ले सिस्टम वाहन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे ड्राइवर की नजरों के सामने प्रदर्शित करता
Car Features: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेज़ी से बदल रही है। जो फीचर्स कभी सिर्फ महंगी लग्जरी कारों तक सीमित थे, वे अब किफायती और मास-मार्केट कारों में भी उपलब्ध होने लगे हैं। इससे जहां सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है, वहीं ग्राहकों की उम्मीदें भी काफी ऊपर चली गई हैं। कुछ फीचर्स सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं, जबकि कुछ यात्रियों के आराम को एक नए स्तर पर ले जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 लग्जरी फीचर्स, जो अब आम कारों में भी मिलने लगे हैं।
1. हेड-अप डिस्प्ले (Head-Up Display)
कभी एविएशन तकनीक का हिस्सा रहा हेड-अप डिस्प्ले पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में मिलता था। अब Maruti Baleno, Maruti Brezza, Toyota Hyryder और Tata Sierra जैसी किफायती कारों में भी उपलब्ध है। यह सिस्टम वाहन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे ड्राइवर की नजरों के सामने प्रदर्शित करता है, जिससे सड़क से नजरें हटाने की जरूरत नहीं पड़ती और ड्राइविंग सुरक्षित रहती है।
2. वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats)
वेंटिलेटेड सीट्स अब सिर्फ लग्जरी कारों तक सीमित नहीं रहीं। Renault Kiger, Skoda Kushaq और Maruti XL6 जैसी कारों में आगे की सीटों पर वेंटिलेशन सुविधा मिलती है। कुछ मॉडल तो इससे भी आगे बढ़ गए हैं—Kia Seltos में रियर सीट्स के लिए रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन, जबकि Tata Sierra और Mahindra XEV 9S में Boss Mode मिलता है, जिससे पीछे बैठा यात्री फ्रंट पैसेंजर सीट को एडजस्ट कर सकता है। Toyota Innova Hycross में तो पैरों को आराम देने के लिए ओटोमन भी दिए गए हैं।
3. पैसेंजर डिस्प्ले (Passenger Display)
अब कई निर्माता थ्री-स्क्रीन सेटअप ऑफर कर रहे हैं, जिसमें पैसेंजर डिस्प्ले भी शामिल है। मास-मार्केट सेगमेंट में Tata Sierra, Mahindra XEV 9E और XEV 9S में यह फीचर देखने को मिलता है। पहले यह सुविधा Mercedes EQS SUV और Porsche Cayenne Electric जैसी हाई-एंड कारों में ही मिलती थी।
4. जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट
पहले यह फीचर लग्जरी कारों की पहचान था, लेकिन अब इसे कई लोकप्रिय मॉडलों में शामिल किया जा चुका है। इसमें सिर्फ पैर की हल्की मूवमेंट से कार का बूट खुल जाता है—खास तौर पर तब, जब आपके हाथ सामान से भरे हों। यह सुविधा Maruti Victoris, Tata Sierra, MG Windsor और MG Hector जैसे मॉडलों में उपलब्ध है।
5. एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS)
EV और हाइब्रिड कारों की कम आवाज के कारण पैदल यात्रियों को अलर्ट करने के लिए AVAS सिस्टम दिया जाता है। यह फीचर अब कई किफायती मॉडलों में भी मौजूद है। MG Comet, Hyundai Creta Electric, Maruti Grand Vitara और Toyota Innova Hycross जैसे मॉडल इसे पहले से ऑफर कर रहे हैं।
(मंजू कुमारी)