Suzuki Bike: नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ भारतीय बाजार में आई धांसू मोटरसाइकिल
नए कलर पैलेट और अपडेटेड लुक से GIXXER सीरीज का स्पोर्टी लुक और ज्यादा आकर्षक बन गया है। Suzuki की ये 250cc बाइक्स युवाओं और स्पोर्टी राइड पसंद करने वालों के लिए बेहतर विकल्प है।
Suzuki GIXXER SF 250 नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ भारतीय बाजार में आई
Suzuki Bike: देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर 250cc मोटरसाइकिल GIXXER SF 250 और GIXXER 250 को नए कलर ऑप्शन और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। यह कदम नए ग्राहकों को आकर्षित करने और बाइक की स्पोर्टी अपील को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
नए कलर और ग्राफिक्स
सुजुकी ने इन दोनों बाइक्स में दो नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जिनमें Glass Sparkle Black (New) और Pearl Glacier White / Metallic Matte Platinum Silver शामिल हैं। नए ग्राफिक्स के साथ इन बाइक्स का लुक पहले से ज्यादा शार्प और प्रीमियम नजर आता है।
Suzuki GIXXER 250 में क्या खास?
GIXXER 250 अपने मस्कुलर और स्ट्रीटफाइटर डिजाइन के लिए जानी जाती है। अब यह बाइक कुल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी—
Pearl Glacier White / Metallic Matte Platinum Silver No.2
Metallic Triton Blue / Glass Sparkle Black
Glass Sparkle Black
कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुटरेजा के मुताबिक, नए कलर पैलेट और ग्राफिक्स से GIXXER सीरीज का स्पोर्टी लुक और ज्यादा आकर्षक हो गया है, साथ ही राइडिंग एक्सपीरियंस भी पहले जैसा ही कंफर्टेबल और दमदार बना हुआ है।
डिजाइन और फीचर्स
- GIXXER SF 250 और GIXXER 250 दोनों ही बाइक एग्रेसिव और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती हैं। इनमें शार्प बॉडी लाइन्स, LED लाइटिंग, मस्कुलर स्टांस और बोल्ड फ्रंट लुक मिलता है। GIXXER SF 250 को फुली-फेयर्ड स्पोर्टबाइक स्टाइल में तैयार किया गया है, जिसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए हैं।
- दोनों बाइक्स में डुअल बैरल एग्जॉस्ट, गोल्ड इंजन एक्सेंट, मॉडर्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट, LED टेललाइट, रियर टायर हगर और 17-इंच एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
कीमत
Suzuki GIXXER SF 250 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.81 लाख से शुरू होकर ₹1.98 लाख तक जाती है। वहीं, Suzuki GIXXER 250 की कीमत भी ₹1.81 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹1.98 लाख तक जाती है।
(मंजू कुमारी)