Tata Harrier EV: इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, जानिए फुल चार्ज पर कितनी दौड़ेगी?

टाटा मोटर्स 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में भी हैरियर EV को पेश कर सकती है। अब टाटा हैरियर EV को लेकर नई रिपोर्ट आई है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-08 15:09:00 IST
Tata Harrier EV

Tata Harrier EV To Get 75 kWh Battery Pack: टाटा मोटर्स 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में भी हैरियर EV को पेश कर सकती है। अब टाटा हैरियर EV को लेकर नई रिपोर्ट आई है। इसके मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में 75kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो 500Km से ज्यादा की रेंज देगी। बता दें कंपनी के पोर्टफोलियो में 6वां इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। कंपनी की इलेक्ट्रिक लाइनअप में कर्व EV, नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV और टिगोर EV शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV से होगा।

छोटे बैटरी पैक से 450Km रेंज
रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा हैरियर EV में 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 75kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज पर 500Km की रेंज दे सकता है। इसके अलावा लो और मिड-स्पेक वैरिएंट में 60kWh कैपेसिटी का बैटरी पैक मिल सकता है। इस पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 400Km से 450Km की रेंज मिल सकती है। ये इलेक्ट्रिक SUV DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। 

ये भी पढ़ें... जनवरी में ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, ब्रेजा खरीदने पर मिलेगा कितना फायदा? यहां जानिए

मौजूदा हैरियर जैसे फीचर्स होंगे
बात करें टाटा हैरियर EV के एक्सटीरियर की तो इसमें शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप और LED DRL, एयरो-स्टाइल वाले एलॉय व्हील और ICE वैरिएंट की तुलना में अलग LED टेललैंप से लैस होगी। गाड़ी में पीछे एक नया बंपर, ट्रेडिशनल डोर हैंडल, 19-इंच के एयरोडायनामिक एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इसका इंटीरियर हैरियर फैमिली के डीजल ऑपरेटेड मॉडल से मिलता-जुलता होगा। वहीं, फीचर्स भी इसी मॉडल की तरह हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें... दिसंबर में इस SUV को सिर्फ 1 ग्राहक मिला, पिछले 6 महीने से बिक्री में हालत खराब

सेफ्टी में भी हिट होगी कार
टाटा हैरियर EV में व्हील-टूल-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। जैसा कि टाटा मोटर्स अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में दे रही है। सेफ्टी के लिए अन्य टाटा EVs की तरह क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इसके लिए कंपनी सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स इसमें दे सकती है। कार में एडवांस्ड टैरेन रिस्पांस मोड में एडजेस्टेबल डैम्पर कंट्रोल भी मिल सकता है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News