SIAM Report: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने 2025 की शुरुआत में भरी उड़ान, अब तक सबसे ज्यादा मासिक बिक्री

SIAM Report: जनवरी 2025 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। इस सेगमेंट में 3.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई, जिसमें कुल 3,51,310 यूनिट्स सेल हुईं।

By :  Desk
Updated On 2025-02-15 12:11:00 IST
Electric Two Wheeler

SIAM Report: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने 2025 की शुरुआत मजबूत ग्रोथ के साथ की है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी 2025 में विभिन्न सेगमेंट मिलाकर कुल 19,35,696 गाड़ियां बिकीं, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या 18,88,648 थी।

आने वाले समय में और होगी मजबूती
SIAM का मानना है कि हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट से इंडस्ट्री को और अधिक मजबूती मिलेगी। SIAM के डायरेक्टर जनरल, राजेश मेनन के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा दीर्घकालिक आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने, व्यक्तिगत आयकर में बदलाव और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती जैसे फैसले ग्राहकों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और ऑटोमोबाइल सेक्टर की मांग को और तेज करेंगे।

ये भी पढ़ें...ये हैं मारुति सुजुकी की सबसे किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, जानें क्या है खास? 

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने बनाया रिकॉर्ड
जनवरी 2025 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की। इस सेगमेंट में 3.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई, जिसमें कुल 3,51,310 यूनिट्स बिकीं, जबकि जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 3,39,441 यूनिट्स था।

टू-व्हीलर सेगमेंट में भी बढ़ोतरी
टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी 2.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। जनवरी 2025 में इस सेगमेंट में 19,35,696 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल जनवरी की 18,88,648 यूनिट्स की तुलना में अधिक है।

ये भी पढ़ें...भारत में 650cc बाइक के 5 दमदार विकल्प, इनमें परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस

एक्सपोर्ट मार्केट में जबरदस्त उछाल
घरेलू बिक्री में मध्यम वृद्धि के बावजूद, वाहनों के निर्यात में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। जनवरी 2025 में कुल 4,62,500 गाड़ियां निर्यात की गईं, जो जनवरी 2024 की तुलना में 40.2 प्रतिशत अधिक है।

  • पैसेंजर व्हीकल निर्यात: जनवरी 2025 में 57,585 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है (जनवरी 2024 में 49,245 यूनिट्स)।
  • टू-व्हीलर निर्यात: इस सेगमेंट में 46.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी 2025 में कुल 3,80,528 टू-व्हीलर गाड़ियां भारत से बाहर भेजी गईं, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या 2,60,308 यूनिट्स थी।

कुल मिलाकर, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने 2025 की शुरुआत शानदार प्रदर्शन के साथ की है। घरेलू बिक्री में निरंतर वृद्धि और एक्सपोर्ट मार्केट में भारी उछाल के चलते इंडस्ट्री आने वाले महीनों में और तेजी पकड़ सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News