Logo
Top Bikes: 650cc सेगमेंट में अब कई विकल्प मौजूद हैं, जो अलग-अलग राइडिंग स्टाइल और जरूरतों को पूरा करते हैं। अगर आपको रेट्रो-स्टाइल और क्लासिक लुक पसंद है, तो Royal Enfield Shotgun 650 और BSA Gold Star 650 बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं।

Top Bikes: भारत में 650cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। ये बाइक्स हाईवे पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छी माइलेज का बेहतरीन संतुलन प्रदान करती हैं। कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में क्रूजर, स्पोर्ट्स और रेट्रो-स्टाइल की बाइक्स पेश की हैं, जो हर तरह के राइडर्स के लिए उपयुक्त हैं। अगर आप 650cc की मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं... 

1. Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 एक नियो-रेट्रो क्रूजर बाइक है, जिसमें बॉबर-स्टाइल डिज़ाइन दिया गया है। इसका "शॉटगन 650 आइकन एडिशन" नामक लिमिटेड वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.3 hp पावर और 52.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स, USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। फीचर्स में डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन और USB चार्जिंग शामिल हैं। इसकी कीमत ₹3.5 लाख (एक्स-शोरूम) है।

2. BSA Gold Star 650
बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक क्लासिक रेट्रो-इंस्पायर्ड बाइक है, जो विंटेज-स्टाइल पसंद करने वाले राइडर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें 652cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 44.3 bhp पावर और 55 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डिजाइन राउंड हेडलैंप, स्पोक्ड व्हील्स और टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक के साथ आता है। फीचर्स में डुअल-चैनल ABS, डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आरामदायक एर्गोनॉमिक्स शामिल हैं। इसकी कीमत ₹3 लाख (एक्स-शोरूम) है। 

ये भी पढ़ें...सिंपल वन ने बाजार में उतारा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस और रेंज 

3. Royal Enfield Continental GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 एक कैफे-रेसर स्टाइल बाइक है, जो स्पोर्टी राइडिंग अनुभव प्रदान करती है। इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.3 bhp पावर और 52.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डिजाइन पारंपरिक डायल-टाइप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कैफे-रेसर लुक के साथ आता है। फीचर्स में डुअल-डिस्क ब्रेक सेटअप, ABS और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। इसकी कीमत ₹3.5 लाख (एक्स-शोरूम) है।

4. Kawasaki Z650
कावासाकी Z650 एक स्ट्रीटफाइटर-स्टाइल बाइक है, जो एग्रेसिव डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 68 hp पावर और 64 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका हल्का चेसिस और अपट्राइट राइडिंग पोस्चर बेहतर कंट्रोल प्रदान करता है। फीचर्स में TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डुअल डिस्क ब्रेक के साथ ABS शामिल हैं। इसकी कीमत ₹6.5 लाख (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़ें...नकंपनी 2 साल में 4 लाख चार्जिंग प्वॉइंट लगाएगी, देश की EV सेगमेंट में आएगी क्रांति

5. Honda CBR 650R
होंडा CBR 650R एक फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है, जो परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकैलिटी का बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है। इसका सुपरबाइक-प्रेरित डिजाइन हाईवे पर शानदार स्टेबिलिटी देता है। इसमें 649cc इनलाइन-फोर इंजन है, जो 85.8 bhp पावर और 57.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्लिप-ऑन हैंडलबार और हल्का आगे झुका हुआ राइडिंग पोस्चर इसे स्पोर्टी बनाता है। फीचर्स में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और असिस्ट-स्लिपर क्लच शामिल हैं। इसकी कीमत ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487