Oben Electric: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी बढ़ा रही शोरूम नेटवर्क, अब राजस्थान के इस शहर में बिकेगी Rorr EZ

Oben Electric: कंपनी ने जयपुर में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की डिमांड को पूरा करने के लिए शोरूम और सेंटर खोलने का फैसला लिया है। यहां ग्राहकों को कंपलीट कस्टमर सपोर्ट मिलेगी।

By :  Desk
Updated On 2024-12-17 22:36:00 IST
Oben Electric Showroom

Oben Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए जयपुर में अपना शोरूम और  सर्विस सेंटर लॉन्च किया। यह शोरूम टोंक रोड, गांधी नगर में स्थित है और जयपुर में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह अत्याधुनिक शोरूम ओबेन इलेक्ट्रिक की भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कंपनी का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) तक भारत के 12 प्रमुख शहरों में 50 से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटर खोलें। जयपुर शोरूम में कंपनी की नई Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत केवल 89,999 रुपए है।

चार जोन में बांटा गया है शोरूम
बेंगलुरु में ओबेन इलेक्ट्रिक के फ्लैगशिप एक्सपीरियंस सेंटर से प्रेरित यह जयपुर शोरूम आधुनिक डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी के साथ चार मुख्य ज़ोन्स में बांटा गया है- 
मोटो लाइव (Moto Live): कस्टमर को प्रोडक्ट्स का इंटरैक्टिव और जीवंत अनुभव प्रदान करता है।
मोटो एक्स (Moto X): मोटरसाइकिल के प्रमुख घटकों और तकनीक की गहन जानकारी उपलब्ध कराता है।
मोटो ज़ेन (Moto Zen): आरामदायक लाउंज क्षेत्र, जहां ग्राहक बैठकर बातचीत और निर्णय ले सकते हैं।
मोटो रैक (Moto Rack): नई एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की प्रदर्शनी के लिए।

ये भी पढ़ें...हुंडई क्रेटा ईवी 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी शो में मचाएगी धूम

यह प्रीमियम शोरूम ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही, इसमें ओबेन केयर (Oben Care) भी शामिल है, जो एक समर्पित सर्विस सेंटर है। इसमें आफ्टर-सेल्स सर्विस और डोर-स्टेप सर्विस की सुविधाएं भी मिलती हैं।

Rorr EZ: ओबेन की सफलता का आधार
Rorr EZ, ओबेन की लोकप्रिय रॉर सीरीज़ का एक शानदार मॉडल है, जिसने कंपनी की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। यह मोटरसाइकिल तीन बैटरी वेरिएंट्स— 2.6 kWh, 3.4 kWh, और 4.4 kWh में उपलब्ध है। इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी तकनीक का उपयोग किया गया है, जो इसे 50% अधिक तापमान सहनशीलता और 2 गुना लंबा बैटरी जीवन प्रदान करती है। यह तकनीक इसे भारतीय सड़कों के लिए एक सुरक्षित और टिकाऊ विकल्प बनाती है।

Rorr EZ के खास फीचर्स
टॉप स्पीड: 95 किमी/घंटा
रेंज: प्रति चार्ज 175 किमी तक (IDC)
चार्जिंग टाइम: केवल 45 मिनट में 80% चार्ज

ये भी पढ़ें...मारुति बनी 1 साल में 20 लाख से ज्यादा कार बनाने वाली कंपनी, इन 5 मॉडल की रही डिमांड

देशभर में नेटवर्क विस्तार
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ, मधुमिता अग्रवाल, ने जयपुर में कंपनी के विस्तार पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "राजस्थान के जयपुर जैसे प्रमुख बाजार में प्रवेश करना ओबेन इलेक्ट्रिक के लिए भारत में मोबिलिटी को री-डिफाइन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा उद्देश्य पूरे देश में एक मजबूत नेटवर्क स्थापित करना है, जो सिर्फ उत्पाद नहीं, बल्कि एक शानदार ग्राहक अनुभव भी प्रदान करे।"

(मंजू कुमारी)
 

Similar News