Maruti Grand Vitara: इस SUV का नया डोमिनियन एडिशन लॉन्च, गजब का इंटीरियर मिलेगा; जानिए कितनी रखी कीमत

मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा का नया डोमिनियन लिमिटेड एडिशन (Dominion Edition) लॉन्च कर दिया है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-08 17:26:00 IST
Maruti Grand Vitara Dominion Edition

Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition: मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा का नया डोमिनियन लिमिटेड एडिशन (Dominion Edition) लॉन्च कर दिया है। इसे डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इस स्पेशल एडिशन की कीमतों की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल डेल्टा की 48,599 रुपए, जेटा की 49,999 रुपए और अल्फा की 52,699 रुपए ज्यादा है। ग्रैंड विटारा के इस नए एडिशन को पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

डोमिनियन वैरिएंट के डिजाइन में हल्के चेंजेस किए गए हैं, जिससे ये SUV ज्यादा बेहतर नजर आती है। हालांकि, ग्रैंड विटारा के इस स्पेशल एडिशन को हाइब्रिड वैरिएंट में नहीं खरीद पाएंगे। उम्मीद है कि इस एडिशन के आने से ग्रैंड विटारा की सेल्स में भी इजाफा होगा। बता दें कि सितंबर में इसकी 10,267 यूनिट और अगस्त में 9,021 यूनिट बिकी थीं।

डोमिनियन एडिशन में क्या खास मिलेगा?
ग्रैंड विटारा के डोमिनियन लिमिटेड एडिशन में मिलने वाले चेंजेस की बात करें तो इसके फ्रंट बंपर एक्सटेंडर, रियर स्किड प्लेट, प्रीमियम बॉडी कवर, प्रीमियम कार केयर किट, डोर वाइसर, फ्रंट स्किड गार्निश, ORVM गार्निश, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, टेललैंप गार्निश, बैक डोर गार्निश, ऑल वेदर 3D मैट मिलता है। वहीं, इंटीरियर स्टाइलिंग किट में ल्यूक्स डाउन वुड, नेक्सा कुशन, प्लास्टिक स्कफ पर डोर सिल गार्ड, ट्रंक सिल लोडिंग प्रोटेक्शन, 3D बूट मैट, साइड स्टेप और सीट कवर्स इसकी स्टाइलिंग किट में शामिल किए गए हैं। इन तमाम चीजों से ये SUV काफी बेहतरीन हो जाती है।

डोमिनियन एडिशन के पावरट्रेन
ग्रैंड विटारा डोमिनियन लिमिटेड एडिशन के इंजन ऑप्श की बात करें तो इसमें सिर्फ 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 एचपी पावर जनरेट करता है। CNG वर्जन में इस इंजन की पावर 88 एचपी रह जाती है। ग्रैंड विटारा पेट्रोल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें मैनुअल वैरिएंट ऑल व्हील ड्राइव के साथ आता है।

डोमिनियन एडिशन की कीमतें
अब बात करें मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन की कीमतों तो इसकी शुरुआती एक्-सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। वहीं CNG वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.15 लाख रुपए है। इसके टॉप मॉडल AWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.01 लाख रुपए है। इसके अलावा पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.43 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

Similar News