Affordable SUV: भारत में अगले साल एंट्री करेंगी 5 धांसू एसयूवी, 10 लाख से कम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Affordable SUV: रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्कोडा, मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और निसान जैसी कंपनियां लो बजट में कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेंगी। इनकी बिक्री साल 2025 में शुरू हो सकती है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-28 20:09:00 IST
Affordable SUV Skoda Kylaq

Affordable SUV: भारत दुनिया के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है। यही वजह है कि टॉप कंपनियां यहां लगातार नई कारें लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी कम बजट में कोई किफायती SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करें। क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में शानदार डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ कई SUVs लॉन्च होने वाली हैं। स्कोडा, मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और निसान जैसी कंपनियां लो बजट में कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन कारों की बिक्री साल 2025 में शुरू हो सकती है। आइए, जानते हैं इनकी संभावित प्राइस और फीचर्स...

1) Skoda Kylaq
स्कोडा की नई SUV Kylaq फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 8.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह 1-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आ सकती है। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हवादार फ्रंट सीटें जैसी सुविधाएं होंगी।

2) Hyundai Venue
हुंडई मोटर 2025 के मिड में न्यू जनरेशन वेन्यू SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव किए जाएंगे। नई Hyundai Venue की कीमत भी 10 लाख रुपए से कम हो सकती है। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.94 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

3) Kia Syros
किआ की नई SUV Syros 2025 के मिड तक लॉन्च हो सकती है। इसे 10 लाख रुपए से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी कई आधुनिक सुविधाएए मिल सकती हैं।

4) Nissan Magnite फेसलिफ्ट
निसान की लोकप्रिय Magnite SUV का फेसलिफ्ट वर्जन 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसके डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौजूदा Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 11.27 लाख रुपए के बीच है और यह 17.40 से 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

5) Maruti Suzuki Fronx फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी Fronx SUV का नया वर्जन भी 2025 में लॉन्च होगा, जिसमें हाइब्रिड (पेट्रोल + इलेक्ट्रिक) पावरट्रेन की सुविधा होगी। मौजूदा मॉडल की कीमत 7.51 लाख रुपए से 13.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
 
इन नई SUVs के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के पास किफायती और उन्नत फीचर्स वाली कारों के और भी विकल्प होंगे।

(मंजू कुमारी) 
 

Similar News