Electric Bike: हार्ली-डेविडसन ने पेश कीं 2 नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक, जानें इनमें क्या मिलेगा खास?

हार्ली-डेविडसन इलेक्ट्रिक बाइकों में मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा, जिससे पावरट्रेन को भी फायदा मिलेगा और बाइक की मजबूती और संतुलन बेहतर होता है।

Updated On 2025-07-19 20:09:00 IST

Electric Bike: हार्ली-डेविडसन की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड LiveWire ने हार्ली-डेविडसन होमकमिंग फेस्टिवल में दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक्स पेश की हैं। इनमें एक स्ट्रीटबाइक और एक ट्रेलबाइक शामिल है, जिन्हें प्रदर्शन और क्षमताओं के आधार पर 125cc सेगमेंट की पारंपरिक मोटरसाइकिलों के बराबर माना जा रहा है। दोनों बाइक्स में रिमूवेबल बैटरी और लो सीट हाइट दी गई है, जिससे ये खास तौर पर नए और शुरुआती राइडर्स के लिए अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनती हैं। हालांकि ये दोनों बाइक्स फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज में हैं, लेकिन इनका डिज़ाइन, फिटिंग और फिनिशिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि इन्हें जल्द ही प्रोडक्शन वर्ज़न में बदला जा सकता है।

तकनीकी तौर पर क्या खास?

  • दोनों बाइक्स में मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जिसमें पावरट्रेन को भी संरचना का एक अहम हिस्सा बनाया गया है, जिससे बाइक की मजबूती और संतुलन बेहतर होता है। सस्पेंशन की बात करें तो इनमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और स्विंगआर्म से सीधे जुड़े मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, जो राइडिंग के दौरान बेहतर स्थिरता और कंट्रोल प्रदान करता है।
  • LiveWire के शुरुआती टेस्ट के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बाइक्स लगभग 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 160 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं। प्रदर्शन के लिहाज से ये बाइक्स 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3 सेकंड में पकड़ सकती हैं। इसके अलावा, दोनों मॉडल्स की सीट हाइट लगभग 762 मिमी है, जो कम कद वाले राइडर्स के लिए इन्हें और ज्यादा सुविधाजनक बनाती है।

टायर्स और व्हील्स

दोनों मॉडल्स में 12-इंच के पहिए दिए गए हैं, लेकिन इनकी टायर्स की बनावट और उपयोगिता में अंतर है। स्ट्रीटबाइक में बेहतर रोड ग्रिप के लिए मिटास MC 19 टायर्स लगाए गए हैं, जिनका आकार आगे 120/80-12 और पीछे 130/80-12 है। दूसरी ओर, ट्रेलबाइक को ऑफ-रोडिंग के लिहाज से तैयार किया गया है, जिसमें नॉबी पैटर्न वाले शिंको टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आगे 120/70-12 और पीछे 130/70-12 साइज के टायर्स दिए गए हैं, जो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर पकड़ और संतुलन प्रदान करते हैं।

हालांकि LiveWire ने अभी इन बाइक्स से जुड़ी सारी जानकारियां साझा नहीं की हैं, लेकिन डिज़ाइन और फीचर्स से साफ है कि कंपनी का लक्ष्य नए राइडर्स और युवाओं के साथ-साथ अनुभवी सवारों को भी इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर आकर्षित करना है। LiveWire अपने अलग अंदाज़ और एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट को नया मोड़ देने की तैयारी में है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News