Silencer Noise: मोटरसाइकिल के इंजन को बर्बाद कर देगी एक गलती, जानें साइलेंसर से क्या है कनेक्शन?

मोटरसाइकिल के साइलेंसर में एक छोटा छेद भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए साइलेंसर में कार्बन जमाव की समस्या हो तो किसी भरोसेमंद मैकेनिक से इसकी सफाई (क्लीनिंग) जरूर करवाएं।

Updated On 2025-08-08 10:18:00 IST

Silencer Noise: अगर आपकी बाइक का साइलेंसर अचानक सामान्य से अधिक तेज आवाज करने लगे, तो यह एक गंभीर चेतावनी हो सकती है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार लोग इसे मामूली समस्या समझकर टाल देते हैं, लेकिन यह सिर्फ शोर तक सीमित नहीं रहता बल्कि आपकी बाइक के इंजन पर भी बुरा असर डाल सकता है।

साइलेंसर से तेज आवाज आने के कारण

साइलेंसर से तेज आवाज होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

जंग या छेद: समय के साथ साइलेंसर में जंग लगने से उसमें छोटे-छोटे छेद बन जाते हैं, जिनसे निकलने वाली गैसें तेज आवाज पैदा करती हैं।

1) मफलर की खराबी

लेंसर के अंदर मौजूद मफलर की आंतरिक परत खराब हो जाने पर आवाज ज्यादा हो जाती है क्योंकि मफलर ही आवाज कम करने का काम करता है।

2) कार्बन का जमाव

इंजन के तेल और पेट्रोल के जलने के कारण साइलेंसर के अंदर कार्बन जमा हो जाता है, जिससे निकास गैसों के प्रवाह में बाधा आती है और इससे तेज आवाज उत्पन्न होती है।

3) ढीले नट-बोल्ट

साइलेंसर को जोड़ने वाले नट-बोल्ट अगर ढीले हो जाएं तो उससे कंपन और आवाज दोनों बढ़ जाते हैं।

कैसे करें समस्या का समाधान?

  • अगर साइलेंसर में छोटा छेद हो, तो उसे हाई-टेंपरेचर मफलर टेप से पैक या वेल्डिंग करवाकर ठीक किया जा सकता है। कार्बन जमाव की समस्या हो तो किसी विश्वसनीय मैकेनिक से साइलेंसर की सफाई (क्लीनिंग) करवाना सबसे अच्छा विकल्प है। ढीले नट-बोल्ट की जांच कराकर उन्हें कसवाना भी जरूरी है ताकि कंपन कम हो।
  • अगर समस्या बहुत गंभीर हो और मरम्मत से ठीक न हो, तो साइलेंसर को पूरी तरह बदलवाना ही सबसे सही और सुरक्षित कदम होता है। साइलेंसर की आवाज में बदलाव को कभी हल्के में न लें क्योंकि यह आपकी बाइक की सेहत का संकेत हो सकता है। समय पर ध्यान देकर आप अपनी बाइक की परफॉर्मेंस और लाइफ दोनों बढ़ा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News