Tata Motors: हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में मिलेगी 622 km रेंज, जानें नए एडिशन में क्या है खास?

Tata Motors: टाटा हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन मेल चाहते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख रुपए रखी गई है।

Updated On 2025-06-30 20:14:00 IST

Tata Motors: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज में Tata Harrier EV Stealth Edition के तौर पर नया नाम जुड़ा है। हाल ही में कंपनी ने हैरियर ईवी की कीमतें जारी कीं और उसके तुरंत बाद इस खास स्टील्थ एडिशन को पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 28 लाख रुपए रखी गई। यह स्पेशल एडिशन फिलहाल केवल 75 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है और चार वेरिएंट विकल्पों में आता है, जिनमें Empowered 75 Stealth, Empowered 75 Stealth ACFC,

Empowered 75 QWD Stealth, Empowered 75 QWD Stealth ACFC शामिल हैं।

Harrier EV Stealth Edition में क्या खास?

टाटा मोटर्स ने स्टील्थ एडिशन को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देने के लिए खास बदलाव किए हैं। इसके एक्सटीरियर में ‘मैट स्टील्थ ब्लैक’ पेंट फिनिश दिया गया है, जो इसे एक ताकतवर और यूनिक पहचान प्रदान करता है। साथ ही, इसमें R19 ‘पियानो ब्लैक’ अलॉय व्हील्स और एयरो इंसर्ट्स भी शामिल हैं। केबिन में ‘कार्बन नॉयर’ थीम के तहत लेदरेट सीट्स और डार्क इंटीरियर डिज़ाइन इसे अंदर से भी प्रीमियम और एलिगेंट बनाते हैं।

इंटीरियर लुक

केबिन पूरी तरह से ब्लैक्ड-आउट लुक में डिजाइन्ड है, जो न केवल स्पोर्टी फील देता है बल्कि हाई-एंड प्रीमियम कारों जैसा अनुभव भी प्रदान करता है।

ड्राइवट्रेन, बैटरी और रेंज

यह SUV टाटा की नवीनतम Acti.ev+ आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक के साथ लैस करती है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें AWD सिस्टम शामिल किया गया है, जबकि पहले यह फीचर सिर्फ सफारी, हेक्सा और आरिया में उपलब्ध था।

  • हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में 75 kWh की बैटरी पैक लगाई गई है, जो दो ड्राइवट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है — RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और QWD (ऑल-व्हील ड्राइव)। RWD वेरिएंट 235 bhp की पावर और 315 Nm टॉर्क देता है, जबकि QWD वेरिएंट 391 bhp पावर के साथ 504 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। MIDC टेस्टिंग के अनुसार, फुल चार्ज पर RWD मॉडल 627 किलोमीटर और QWD मॉडल 622 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।

Harrier EV Stealth Edition के फीचर

  • इस SUV में 14.5 इंच का सैमसंग नियो QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो नेविगेशन मैप्स को प्रोजेक्ट करने में सक्षम है।
  • इसके साथ ही छह टेरेन मोड्स — Normal, Sand, Mud Ruts, Snow/Grass, Rock Crawl और Custom — दिए गए हैं, जिन्हें नए रोटरी डायल से नियंत्रित किया जा सकता है। डैशबोर्ड, सनरूफ, डोर्स और सेंटर कंसोल में मल्टी-मूड एंबिएंट लाइटिंग भी उपलब्ध है, जो विभिन्न मूड्स के अनुसार बदली जा सकती है।

Harrier EV Stealth Edition: वेरिएंट्स और कीमतें

वेरिएंट एक्स- शोरूम कीमत (लगभग)

Empowered 75 Stealth ₹28 लाख

Empowered 75 Stealth ACFC ₹28.75 लाख

Empowered 75 QWD Stealth ₹29.75 लाख

Empowered 75 QWD Stealth ACFC ₹30.25 लाख

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News