Ola MoveOS 5: यूजर्स को मिलने लगा नया सॉफ्टवेयर, स्क्रीन पर मैच स्कोर और वॉट्सऐप मैसेज भी दिखेंगे
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सभी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और रोडस्टर X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए लेटेस्ट MoveOS 5 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
Ola Electric announces mass roll out of MoveOS 5: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सभी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और रोडस्टर X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए लेटेस्ट MoveOS 5 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। बीटा सॉफ्टवेयर को पहली बार पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। अब यह मौजूदा ग्राहकों के लिए रोल आउट किया जा रहा है। ओला का दावा है कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट नई फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर राइडिंग रेंज का एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स इस नए ओएस को ओवर द एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया मिलेगा।
1. भारत मोड
कंपनी स्कूटर में एक नई थीम जोड़ने वाली है जिसे भारत मोड नाम दिया गया है। ये ब्लू कलर थीम के साथ आएगी। जिसमें नाचते हुए मोर पंख जैसी झलक दिखेगी।
2. नोटिफिकेशन सेंटर
नोटिफिकेशन सेंटर राइडर्स को व्हीकल के HMI पर चुने गए एप्लिकेशन के ग्रुप से महत्वपूर्ण फोन नोटिफिकेशन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। इसमें इंटेलिजेंट कंट्रोल की सुविधा है जो यूजर्स को फुली कंटेंट, मैसेज काउंट करने या डिस्टर्बिंग नोटिफिकेशन अनुभव के लिए नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद करने के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को सभी कॉन्टैक्ट, केवल पसंदीदा या बिल्कुल भी संदेश प्रदर्शित न करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।
3. DIY मोड
इस मोड में यूजर स्कूटर के पावर और टॉप स्पीड को अपने और दूसरे लोगों के लिए अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। साथ ही, एडवांस्ड रीजन और थ्रोटल सेंसटिविटी को भी सेट कर पाएंगे।
4. रोड ट्रिप मोड
ये मोड उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो ओला स्कूटर के साथ ग्रुप में घूमना पसंद करते हैं। इस मोड में ग्रुप बनाकर दूसरे ओला राइडर के साथ ट्रिप प्लान कर पाएंगे। ट्रिप जॉइन करने पर मैप आ जाएगा।
5. स्मार्ट पार्क
इस मोड में स्कूटर को जब रिवर्स करके पार्क किया जाएगा तब वो अपने हिसाब से आगे और पीछे होगा। पार्किंग में लगने के बाद स्कूटर अपने आप ही नॉर्मल मोड में आ जाएगा।
6. फाइंड माय व्हीकल
फाइंड माय व्हीकल अब ऑफर पर है, जो राइडर्स को भीड़भाड़ वाले या कम विजिबिलिटी वाले एरिया में आसानी से अपने व्हीकल का पता लगाने की अनुमति देता है। राइडर ओला इलेक्ट्रिक ऐप के माध्यम से लाइट और लाउंट के कॉम्बिनेशन को सक्रिय कर सकते हैं।
7. SOS अलर्ट
अब स्कूटर की मदद से 5 सेकेंड के अंदर एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी में सेव 3 कॉन्टैक्ट को अलर्ट भेज पाएंगे। इसमें आई एम सेफ और नीड हेल्फ का ऑप्शन भी मिलेगा।
8. स्मार्टवॉच एप
अब स्मार्टवॉच की मदद से स्कूटर को लॉक-अनलॉक कर पाएंगे। इससे बूट स्पेस को ओपन कर पाएंगे। अभी कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये किन-किन वॉच के साथ काम करेगा।
9. विजेट
इसके अलावा, विजेट भी उपलब्ध रहेंगे। क्रिकेट विजेट लाइव मैच स्कोर दिखाता है, जबकि मौसम विजेट सवार की वर्तमान स्थिति के अनुसार तापमान और AQI पर रियल टाइम की जानकारी प्रदान करता है।
(मंजू कुमारी)