E-Scooter: 1 जुलाई को लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Hero Vida VX2 में क्या खास?
E-Scooter: भारतीय बाजार में Hero Vida VX2 अधिक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनकर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की क्षमता रखता है। हीरो Vida रेंज की मौजूदगी बढ़ रही है।
E-Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक रेंज 'Vida' के तहत एक नए स्कूटर Hero Vida VX2 का टीज़र जारी किया है। यह नया मॉडल 1 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। Vida VX2 को खासतौर पर फैमिली-कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, और यह मौजूदा Vida V2 स्कूटर से डिजाइन व फीचर्स के मामले में अलग होगा। हालांकि, इसके अंदर इस्तेमाल होने वाले मुख्य कंपोनेंट्स जैसे बैटरी, मोटर और चेसिस में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।
डिज़ाइन डिटेल्स
Vida VX2 को पहली बार जून 2025 की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, और अब जारी टीज़र से इसके लुक की कुछ अहम झलक सामने आई है। स्कूटर को पारंपरिक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें छोटा TFT डिस्प्ले, फिजिकल की स्लॉट, फ्लैट सिंगल-पीस सीट और नया स्विचगियर शामिल हो सकता है, जो इसे Vida V2 से अलग बनाते हैं।
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
भले ही VX2 का डिज़ाइन नया हो, लेकिन इसके मैकेनिकल कंपोनेंट्स Vida V2 जैसे ही रहने की संभावना है। इससे प्रोडक्शन कॉस्ट कंट्रोल में रहेगी और किफायती कीमत पर प्रोडक्ट को बाजार में लाया जा सकेगा। VX2 को मल्टीपल बैटरी वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
संभावित कीमत और मार्केट स्ट्रैटजी
वर्तमान में Vida V2 की कीमत ₹74,000 से ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। VX2 को इससे थोड़ी कम कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है, ताकि यह अधिक बजट-फ्रेंडली विकल्प बन सके और बड़े उपभोक्ता वर्ग को आकर्षित कर सके। Vida रेंज की बाजार में मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है और VX2 इस सेगमेंट में हीरो की पकड़ को और भी मज़बूत बना सकता है।
(मंजू कुमारी)