Shani Rahu Yuti March 2025: 29 मार्च से शनि-राहु बढ़ाएंगे 4 राशियों की परेशानी, करने होंगे ये विशेष उपाय

ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव 29 मार्च 2025, शनिवार के दिन स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन देवगुरु बृहस्पति की राशि है, जिसमें अक्टूबर 2024 से राहु

By :  Desk
Updated On 2025-03-04 07:41:00 IST
शनिदेव 29 मार्च 2025, शनिवार के दिन स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

Shani Rahu Yuti March 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव 29 मार्च 2025, शनिवार के दिन स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन देवगुरु बृहस्पति की राशि है, जिसमें अक्टूबर 2024 से राहु भी विराजमान है। राहु और शनि मित्र ग्रह है। ऐसी स्थिति में शनि जब मीन राशि में आएंगे, तो राहु के साथ युति बनाएंगे। दोनों ही मित्र ग्रह राशिचक्र की कई राशियों के लिए मुसीबतें उत्पन्न करेंगे। सबसे अधिक प्रभाव उस जातकों पर होगा, जिन पर शनि की साढ़ेसाती पहले से चल रही है। इसमें मीन, मेष, कुंभ, सिंह और धनु राशियां शामिल है। शनि-राहु के साथ आने के बाद मकर राशि पर से साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा और शनि की ढैया सिंह और धनु राशि पर शुरू होगी। जानते है शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों को क्या ध्यान रखना चाहिए- 

शनि की साढ़ेसाती वाली राशियां रखें इन बातों का ध्यान

ज्योतिषियों के मुताबिक, जिन राशियों पर फिलहाल शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें विशेष ध्यान रखना होगा। इन राशियों के जातकों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी होगी। ये जातक रिस्क वाली जगहों पर जाने से बचें, तो बेहतर रहेगा। कारोबार में पैसों के मामले में सोच-समझकर फैसला लेना सही रहेगा। 

शेयर मार्केट से जुड़े कार्य करने वाले जातक भी बहुत विचार-विमर्श के बाद ही निवेश करें। इन सब के बीच स्वयं को सही रखने के लिए प्रतिदिन राहुकाल समय में कोई कार्य न करें। कुंडली में सूर्य और मंगल को मजबूत करने के प्रयास करें। शनिवार रात्रि में 8 बजे 108 हनुमान चालीसा का पाठ करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Similar News